हेलो कंट्रोल रूम! दिल्ली में होंगे सीरियल ब्लास्ट

दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची एक फोन कॉल ने गाजियाबाद के विजयनगर में रहने वाले युवक को परेशान कर दिया। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया था कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान दिल्ली में एक के बाद एक कई धमाके होने वाले हैं। जिस नंबर से यह कॉल पुलिस को की गई थी, उसकी सिम विजयनगर निवासी युवक की आईडी पर ली गई थी।

शनिवार आधी रात को दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने एक मोबाइल नंबर और उसके मालिक का पता देते हुए बताया कि इस नंबर से अभी सीरियल बम धमाकों की सूचना दी गई है। यह खबर मिलते ही गाजियाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

रात में ही पुलिस ने दबिश देकर निशांत गोयल नामक युवक को उठा लिया। पूछताछ में पता चला कि निशांत की फर्जी आईडी पर उक्त मोबाइल सिम लिया गया है। विजयनगर ‌थाने के इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि सर्विलांस से पता चला है कि उक्त नंबर दिल्ली के मुबारकपुर इलाके में चल रहा है। निशांत को क्लीन चिट दे दी है।

error: Content is protected !!