बाहर होने से बचे इशांत, टीम में कोई बदलाव नहीं

Ishant Sharma5नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने लगातार लचर प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक और मौका देते  हुए सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम में बनाए रखने का फैसला किया। रविवार को हुई बैठक में सीरीज के बचे हुए चार मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों में से दो में हार झेलनी वाली पंद्रह सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

गेंदबाजों का डेथ ओवरों में प्रदर्शन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है और उन्होंने स्वीकार किया था कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी सिरदर्द बन गई है। इससे गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी। विशेषकर इशांत के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन पर तलवार लटक रही थी।

इशांत ने मोहाली में तीसरे वनडे में आठ ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने 48वें ओवर में 30 रन गंवाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी। इससे पहले दो मैचों में भी उनका इकोनोमी रेट आठ और 7.77 रन प्रति ओवर था।

भारतीय तेज गेंदबाजों में केवल भुवनेश्वर कुमार ही कुछ असर छोड़ पाए हैं, जबकि इशांत और विनय कुमार किसी भी मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत ने अब तक खेले गए तीनों मैच में 300 से अधिक रन लुटाए। जयदेव उनादकट और मुहम्मद शमी को भी टीम में बनाए रखा गया है, हालांकि उन्हें अब तक सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिंबाब्वे दौरे में रिकॉर्ड 18 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। बल्लेबाजों में अंबाती रायुडू अभी तक अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले चार वनडे मैच रांची (23 अक्टूबर), कटक (26 अक्टूबर), नागपुर (30 अक्टूबर) और बेंगलूर (दो नवंबर) में खेले जाएंगे।

टीम :

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडू, मुहम्मद शमी और जयदेव उनादकट।

error: Content is protected !!