कांग्रेस सरकार नें साढे चार साल जनता की सुध नहीं ली

photo 1राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमन्द विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें कहा कि साढ़े चार साल जनता की सुध नहीं ली, कुम्भकरणीय नींद में सोई कांग्रेस सरकार नें चुनाव आते देख अंतिम छः महिनों में आनन फानन में विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर शिलान्यास करना शुरू कर दिया। लोगों को स्कूटी, लेपटॉप, साड़ीयां, सीएफएल, पेंशन, व साईकिल के नाम पर रेवड़िया बांधना शुरू कर दिया। वे शनिवार को ग्राम झांझर के मुख्य चौराहे पर एकत्रित ग्राम वासियों को सम्बोधित कर रही थी
विधायक माहेश्वरी नें कहा कांग्रेस पार्टी जनता से वोट बटोरना चाहती है, लेकिन अब जनता जाग चुकी है। आज काम व बेरोजगारी से जुझ रहे लोग रेवड़िया नहीं वरन् स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर होकर जीना चाहते है, कहा आमजन हर क्षेत्र में चहुं मुखी विकास के साथ खुशहाल राष्ट्र निर्माण करना चाहते है।
विधायक माहेश्वरी नें यह भी कहा आज जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारे चल रही है, चाहे वो गुजरात, मध्यप्रदेश, या छत्तीसगढ़ प्रदेश हो, सभी जगह जनकल्याणकारी कार्य और चहुंओर विकास हुआ है, उन्होनें कहा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश में हुए विकास मॉडल को जनता देश का मॉडल बनाना चाहती है। यही कारण है कि आज बच्चे, युवा, और बुजुर्ग हर वर्ग की जुबान पर नरेन्द्र मोदी रहते है। वे उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चहाते है। विधायक माहेश्वरी नें आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा के शासन में जनभावनानुरूप कार्य करवाए जायेंगे। उसके लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें आमजन से भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन करने की अपील भी की। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों नें विधायक माहेश्वरी का साड़ी व इकलाई ओढ़ा कर फूलमालाओं से स्वागत व सम्मान किया।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि शनिवार को विधायक माहेश्वरी नें विभिन्न गांवों का दौरा कर सघन जनसम्पर्क किया, जिसमें ग्राम सापोल, झांझर, उमठी, तलाई, ढाणी पिपलीया, सार्दुल, भोजेला, कनावदा, पोदावली व भगवान्दा क्षेत्र का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन हेतु आव्हान किया
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व उपप्रधान दिनेश बड़ाला, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर मोरवड़, पससदस्य शम्भूसिंह बल्ला, पूर्व पसुन्द सरपंच, पर्वतसिंह आसिया, भाजयुमो ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल, मंडल महामंत्री भरत पालीवाल, सुरेश सोनी, हितेश जोशी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, प्रेमसिंह राटौड़, भंवर सिंह राटौड़, कालुसिंह सोलंकी, नाहर सिंह सोलकी, नाथुसिंह सौलंकी, भवरसिंह राव, दाराशंकर पालीवाल, बाबुपूरी, डूंगाबा रेबारी, प्रकाश वैष्णव, केसरसिंह राव, उम्मेदबा भील, कमलेश सुथार , हमेरसिंह बल्ला व कई कार्यकर्ता साथ रहे।

विधायक माहेश्वरी का रविवार का जनसम्पर्क कार्यक्रम
भाजपा प्रत्याशी व विधायक किरण माहेश्वरी अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्रातः साढ़े सात बजे से ग्राम पंचायत साकरोदा के काड़ा, सुन्दरचा के भीलों की भागल, गवालों की भागल, गवालों का गुड़ा उपरका, पुनावली, डिगरिया, ढेड़ाई, बलियों का गुड़ा, नाड़ा, कासियों का देवरा, काड़ा का तालाब, फरारा के कानादेव कागुड़ा, धनवल, फरारा, उपेला, उमरिया की भागल, व नोहरा क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क करेगी।
भाजपाई कार्यकर्ताओं नें विभिन्न क्षेत्रों नें जनसम्पर्क किया
राजसमन्द। भाजपाई जनप्रतिनिधी व कार्यकर्ताओं नें शनिवार को भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में जनसम्पर्क कर मत व समर्थन की अपील की, जिसमें राजसम्द प्रधान देऊ बाई खटीक के नेतृत्व में कांता पालीवाल पुष्पा पालीवाल, सोहनलाल खटीक, व कार्यकर्ताओं नें ग्राम मादड़ी, ढूलियाणा, बिनोल, व घाटी क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया।ऐसे ही नप उपाध्यक्ष अर्जुन मेवाड़ा के नेतृत्व में कौशलेन्द्र दाधिच, राजीव पाठक, विनोद चौरड़िया, व कार्यकर्ताओं नें जे.के. फेक्ट्री से बस स्टोप तक जनसम्पर्क किया। इसी तरह पार्षद विशाखा तिवारी के साथ प्रजीत तिवारी, भोजराज जिंगर, व कार्यकर्ताओं नें वार्ड 19 की भील बस्ती, गुडली, क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।

error: Content is protected !!