जय युवा संघ द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर विभिन्न आयोजन

झण्डारोहण, रक्तदान षिविर, सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

समाजसेवी गोकुल माहेष्वरी (मुख्य प्रबन्धक-शकुन ग्रुप) एवं कांग्रेसी नेता सुरेष मिश्रा ने झण्डारोहण किया

जयपुर, जय युवा संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2012 पर प्रातः 10 बजे शान्ति नगर शॉपिग सेन्टर दुर्गापुरा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संघ के प्रदेषाध्यक्ष जय वषिष्ठ ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत 15 अगस्त 2012 प्रातः 10 बजे कार्यक्रम की शुरूआत झण्डारोहण एवम् राष्ट्रगान से कि गयी। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री गोकुल माहेष्वरी (मुख्य प्रबन्धक – शकुन ग्रुप) एवं कांग्रेसी नेता श्री सुरेष मिश्रा ने झण्डारोहण किया। उसके बाद 10 वॉ विषाल रक्तदान षिविर संतोकबा दुलर्भ जी अस्पताल (बल्ड बैक) के सहयोग से लगाया गया। जिसमें सैकडों युवा कार्यक्रताओं ने गरीब, असाहय, एवम् जरूरतमंदो के लिये रक्तदान किया। इसके पश्चात् बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिषत से उत्तीर्ण करीबन 40 से 50 मेधावी छात्र/छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी मेधावी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। और कार्यक्रम के अन्त में पौधारोपण किया गया। जिसमें करीबन 200 बडे व छायादार पौधे मुख्य मुख्य मार्गो एवं पार्को में लगाये गये। कार्यक्रम में सेन्ट मैरिज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतीयों दी। उन्होने देषभक्ति गीतो को गाया एवं नृत्य किया छोटे बच्चो द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रस्तुत किया गया। पूरा माहौल भारत माता कि जय, वन्दे मातरम् जैसे देषभक्ति नारों से गूंज रहा था।

error: Content is protected !!