सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद राज्य की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के हर तबके के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य राजकीय समारोह सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया था। यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘हमारा प्रयास लोगों को पारदर्शी व जवाबदेह सरकार देने का है। हमने आज से राज्य में मवेशियों के लिए नि:शुल्क दवा प्रदान करने की योजना शुरू की है।’

राज्य की जनता को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि सरकार सूखे जैसी समस्या से जूझ रहे जिलों के लिए उचित कदम उठाएगी।

error: Content is protected !!