“मायड भाषा महासम्मेलन” रविवार को सिवाना में

badmer thumbबाड़मेर । अखिल भारतीय राजस्थानी  भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा राजस्थानी मोट्यार परिषद सिवाना के सयुंक तत्वाधान   द्वारा रविवार को राजस्थानी भाषा महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सिवाना मोटियार परिषद् के ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर आम जन को अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा हें। सम्मलेन में नवनिर्वाचित विधायक हमीर सिंह भयल का अभिनन्दन किया जायेगा साथ ही उन्हें विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि सम्मलेन में सिवाना बोलक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखा ,बालोतरा अध्यक्ष भीखदान चरण ,चिंतन परिषद् के पाटवी राजेंद्र सिंह कंवरली ,सालग राम परिहार भी समिलित होंगे ,उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दनसिंह भाटी, जिला संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, जिलाध्यक्ष रिढमलसिंह दांता, जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश पुरोहित, जिला महामंत्री भंवरलाल जेलिया, जिला महासचिव महेश ददानी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, जीतेन्द्र छंगाणी, सचिव अनिल सुखानी मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह गौड़ ,चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ो राजस्थानी भाषा प्रेमी शरीक होंगे। सन्गठन के ब्लाक संरक्षक सुरेन्द्र सिंह भायल के निर्देशन में सभी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हुए है।
chandan singh bhati 

error: Content is protected !!