किरण माहेश्वरी नें सुने आम जन के अभाव-अभियोग

kiran 20-5-2013 01राजसमन्द, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नें शनिवार को आमजन के अभाव- अभियोग सुने। जन सुनवाई में आई विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में विधायक माहेश्वरी नें संबंधित विभाग व अधिकारी को सुचित कर समस्या समाधान के निर्देश दिये ।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि विधायक कार्यालय पर कि गई जन सुनवाई के दौरान रमेश बियानी नें नगर परिषद क्षेत्र के अरिहन्त नगर में पेयजल योजना प्रारम्भ करवाने, सड़क व नाली निर्माण करवाने की मांग रखी। जिस पर विधायक माहेश्वरी नें जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी को तखमीना तैयार करने के निर्देश दिये। ऐसे ही राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ राजसमन्द के प्रतिनिधी मण्डल नें विधायक माहेश्वरी के समक्ष गुहार लगाई जिसमें उन्होनें विद्यार्थी मित्र शिक्षको का सरकारी सेवा में सीधा समायोजन कर शिघ्र नियमित करवाने हेतु मांग रखी। जिस पर विधायक माहेश्वरी नें शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर समस्या समाधान करवाने हेतु कहा। इसी प्रकार रामलाल लौहार नें ग्राम पंचायत भाणा के संदर्भ में विभिन्न समस्याऐं रखी, जिसमे जलदाय योजना, खाद्यान्न सुरक्षा योजना, राशन कार्ड, रोडवेज बस संचालन, सी.सी. सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण हेतु मांग रखी।
जनसुनवाई के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र पालीवाल नें उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरोली को सैकेण्डरी स्कूल मे क्रमोन्नत करवाने की आवश्यकता बताई। वार्ड नं. 29 के निवासियों नें यादव बस्ती में आंगनबाड़ी भवन बनवाने की मांग रखी। उदयलाल गुर्जर नें ग्राम सादड़ा निचला में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने हेतु मांग रखी।
ग्राम पंचायत साकरोदा के सरपंच धनसिंह राठौड़ नें ग्राम पुनावली में आर्युवेदिक ओषधालय के लिए बिल्डिंग बनवानें की आवश्यकता बताई। एसे ही ग्रामीणों के प्रतिनिधी मण्डल नें विधायक माहेश्वरी से मुलाकात कर ग्राम पंचायत भाणा मुख्य सड़क से वासोल गांव तक सड़क का डामरीकरण करवाने की मांग रखी।
भाजयुमो जिला महामंत्री मोहन कुमावत नें कमल तलाई के पास स्थित शमशान घाट पर मरम्मत एवं महिला स्नानाघर बनवाने हेतु मांग रखी। ऐसे ही वार्ड नं. 19 निवासियों नें वार्ड में सफाई करवाने हेतु शिकायत दर्ज करवाई। ग्राम पंचायत राज्यावास सरपंच भगवती देवी नें ग्राम तेजपुरा के चावण्डा माता मंदिर से भील बस्ती होते हुए हुकमा बलाई के मकान तक सी.सी. सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी। इसी प्रकार वार्ड नं. 7 के रैगर मोहल्ला निवासीयों ने शमशान घाट पर टीन शेड लगवाने, लकड़ी घर बनवानें, सुलभ कोम्पलेक्स टंकी व छत निर्मांण की मांग रखी।
जनसुनवाई के दौरान पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पूर्व चेयरमेन दिनेश पालीवाल, नगरपरिषद उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, पूर्व उपप्रधान दिनेश बडाला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लेहरूलाल जाट, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह राठौड़, पार्षद सुरेश पालीवाल, दिग्विजय सिंह भाटी, भागीरथ जाट, महेश आचार्य, बंशीलाल सालवी, रायसिंह गौड़, हिरालाल रेगर, गोपाल बोहरा, मुकेश शर्मा, प्रकाश पालीवाल, श्यामसुन्दर पालीवाल, जगदीश पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, खुशकमल कुमावत, कालुसिंह राठौड़, मनोज जावड़िया, महेन्द्र बापना, सुन्दरलाल माली, प्यारेलाल श्रीमाली, रामचन्द्र प्रजापत, हितेश जोशी, रतन खटीक, सुखदेव यादव, गोपाल सेन, कैलाश कुमावत व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे व इन्होने भी अपनी बात रखी।

error: Content is protected !!