क्यों भूमिगत हो गए आरोपी आईएएस अधिकारी मोहंती

b b mohantiजयपुर। जयपुर पुलिस के अनुसार बाइस वर्षीया युवती से दुष्कर्म के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बीबी मोहंती का सुराग नहीं लग पाया है। महेश नगर पुलिस के अनुसार सिविल ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष बीबी मोहंती से दुष्कर्म के मामले में पूछताछ के लिए रविवार को आवास पर पुलिस जांच दल पहुंचा लेकिन मोहंती के घर पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि मोहंती के आवास को सील कर दिया गया है तथा उनके संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि महेशनगर थाना पुलिस ने गत 25 जनवरी को अदालत के आदेश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी सिविल सर्विस ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती के खिलाफ आईएएस बनाने तथा शादी करने का झांसा देकर एक युवती से कई महीनों तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बीबी मोंहती के फ्लैट के पास रहने वाली पीड़िता ने मोहंती पर आईएएस की तैयारी के दौरान 19 फरवरी 2013 को दुष्कर्म करने का मामला इस्तगासे के माध्यम से जयपुर की एक अदालत में पेश किया था। अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई करने के बाद महेशनगर थाने को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बीबी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे। महेश नगर पुलिस के अनुसार पी‍ड़िता ने आज जांच दल को बयान दर्ज करवाए हैं। पीड़िता का मेडिकल मुआयना शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच दल आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती के घर काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा सकती है।

error: Content is protected !!