अठारह अभिषेक सम्पन्न, मुनिसुव्रत महापूजन आज

aबाड़मेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर गुरूवर्या प्रवर्तिनी प्रमोदश्रीजी
म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका में स्थित जिन मंदिर, नवग्रह मंदिर,
दादावाड़ी, देवी-देव मंदिर व गुरू मंदिरों की प्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम
प.पू. उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. के आशीर्वाद से व
गुरूवर्या डाॅ. विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रातः
8.30 बजे सम्पन्न होगा।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी. बोथरा एवं प्रचार मंत्री
केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन गुरूवर्या
विद्युत्प्रभाश्रीजी की निश्रा में उदय गुरू व अरविन्द गुरू के सानिध्य
में अठारह अभिषेक का भव्य आयोजन कुशल वाटिका के सभी मंदिरों में आराधकों
द्वारा किया गया।
गुरूवर्या श्री जी ने बताया कि अठारह अभिषेक का महत्व भगवान की पूजा-
भक्ति आदि करने से उन पर लगी आसातनाओं को दूर करने के लिए विविध प्रकार
की औषधियों, विविध प्रकार के जल के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न
करवाकर पुनः उनके अन्दर आलौकिक प्रकाश को ऊर्जामान बनाया जाता है। उनके
अभिषेक करने से हमारी आत्मा पर लगे कर्म दूर होते हैं।
अठारह अभिषेक में प्रेम आचार्य एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की सुन्दर
प्रस्तुतियां दी गई जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
इस अभिषेक में ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू, खरतरगच्छ महासंघ के
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिखबदास मालू, हरि विहार ट्रस्ट के महामंत्री बाबुलाल
लुणिया, ट्रस्टी रतनलाल हालावाला, सुरेश लुणिया, शंकरलाल बोथरा, बंशीधर
बोथरा, पुखराज लुणिया, गौतम नाहटा, नरेश लुणिया, हंसराज संखलेचा, सुनील
छाजेड़, रमेश मालू, राजू वडेरा आदि ने भाग लिया।
ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू ने बताया कि आज सुबह कुशल वाटिका में
स्थित 9 मंदिरों पर सुबह शुभ मुहूर्त में प.पू. गुरूवर्या डाॅ.
विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में लाभार्थी परिवारों द्वारा
सतरह भेदी पूजा के बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद बीसवें तीर्थंकर
भगवान मुनिसुव्रत स्वामी के महापूजन का आयोजन अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध
विधिकारक दिलीप भाई द्वारा 108 जोड़ों के साथ सम्पन्न करवाया जाएगा। उसके
बाद धर्मसभा का आयोजन होगा जिसमें गुरूवर्या द्वारा मांगलिक प्रवचन व
स्वामी वात्सल्य, जय जिनेन्द्र एवं पूजा के लाभार्थियों का बहुमान किया
जाएगा। इसके साथ ही वार्षिक चढ़ावों की बोलियां भी बोली जाएंगी।
मुख्य ध्वजा के लाभार्थी मथरी देवी वृद्धिचन्द छाजेड़ परिवार हरसाणी वाले
हैं, स्वामी वात्सल्य का लाभ मांगीलाल आसुलाल मालू परिवार, चैहटन वाले,
जय जय जिनेन्द्र का लाभ भंवरलाल छाजेड़ परिवार, हरसाणी वाले एवं पूजा का
लाभ बाबुलाल टीलचन्द बोथरा परिवार, बाड़मेर वालों ने लिया है।
इस कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद् सभापति उषा जैन
सहित देश के विभिन्न स्थानों से आए जैन श्रद्धालु भाग लेंगे। व्यवस्थाओं
में सहयोग देने हेतु श्हर के गणमान्य नागरिकों सहित सभी जैन मण्डलों को
आमंत्रित किया गया है।
रक्तदान शिविर का आयोजन-
कुशल वाटिका जिन मंदिरों की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मानव सेवा
संस्थान, जोधपुर व कुशल वाटिका युवा परिषद्, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान
में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कुशल वाटिका प्रांगण में आज प्रातः 8
से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
दो दर्जन से ज्यादा मोटर साईकिले बरामद, चोर गिरफतार
बाड़मेर / राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा उपखड में मोटर साईकिल चोरी की
वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने पाच जनो को
गिरफ्तार करते हुए 15 मोटर साईकिल को बरामद किया और चोरी की मोटरसाईकिलो
को खरीदे वालो का भी पुलिस ने पर्दाफास किया।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा पुलिस
को मोटर साईकिल चोर गिरोह का भडाफोड़ते हुए शनिवार को पांच चोरो को
गिरफ्तार कर उनसे 15 मोटर साईकिले बरामद की और अब तक  कुल 40 मोटर साईकिल
बरामद की जा चुकी है। इन चोरो से और भी चोरी का खुलासा होने कि सभावना
है।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देषानुसार अमृतलाल जीनगर पुलिस
उप अधीक्षक बालोतरा व सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस
थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम रावताराम स.उ.नि., सुखदेव कानि.
339, राकेश कुमार कानि. 1012, जसाराम कानि. 613 द्धारा पांच ओर मुलजिमानो
को गिरफ्तार कर चोरी की 15 और मोटर साईकिले बरामद करने में सफलता हासिल
की है।
सुखाराम विष्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के
नेतृत्व मेें रावताराम स.उ.नि., सुखदेव कानि. 339, राकेष कुमार कानि.
1012, जसाराम कानि. 613 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर
पूर्व में मोटर साईकल चोरी गैंग को दस्तयाब कर उनके कब्जा से चोरी की 25
मोटर साईकल बरामद की गई थी। गिरफ्तार मुलजिमानों से की गई पूछताछ क आधार
पर मुलजिमान गोमदराम पुत्र कानाराम जाति मेगवाल उम्र 24 साल निवासी
बाटाड़ू जोगाराम पुत्र वीरमाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी लुनाड़ा
बाटाड़ू, मगनखा पुत्र रतनखा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी बाटाड़ू .
पुखराज पुत्र चनणाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी बाटाडू, पुलिस
थाना गिड़ा जिला बाड़मेर व गणपतसिह पुत्र उगमसिह जाति राजपुरोहित उम्र 24
वर्ष निवासी लखा पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन
पुछताछ करने कर कुख्यात मोटरसाईकिल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति
मेगवाल निवासी झाख पुलिस थाना गिडा द्वारा बालोतरा से चोरी की गई
मोटरसाईकलें खरीदना स्वीकार किया है। इस अभियान में अब तक टीम द्वारा कुल
40 मोटर साईकलें बरामद की जाकर 16 मुलजिमान गिरफतार किये जा चुके है। 10
मोटरसाईकिल और बरामद होने की संभावना है।
क्ुख्यात मोटरसाईकल चोर लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी झाख से
गहन पुछताछ करने पर कस्बा बालोतरा मे कुल 50 मोटरसाईकल चोरी करने की
वारदात अब तक स्वीकार की है।
VIJAY KUMAR
Editor
HAFTE KI BAAT
BARMER (Rajasthan)
+91-9414383984
visit us to :- http://haftekibaat.blogspot.in/

error: Content is protected !!