सैलानियों ने सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का लुप्त उठाया

DSC_0059_renamed_1825जैसलमेर / सम के लहरदार रेतीले धोरों पर मरु महोत्सव का आनंद पाने आए सैकड़ों देषी-विदेषी सैलानियों ने सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का भरपूर आनंद उठाया एवं सूर्यास्त के अस्ताचल दृष्य को देखा एवं अपने कैमरों में कैद किया। मरु मेले के दौरान सैलानियों ने सम सैण्ड्यून्स पर कैमल सफारी का भी लुत्फ उठाया।
शानदार रहा पतंगबाजी -षो
मरु महोत्सव के अंतिम दिवस सम के धोरों पर जोधपुर के ख्यातनाम पतंगबाज अषगर बैलिम ने विभिन्न प्रकार के बड़े-बड़े पतंगों को आकाष में उड़ा कर शानदार पतंगबाजी का करतब पेष किया। इस पतंग -षौ में उन्होंने डेल्टा काईट इन्द्रधनूषी नजारे के रुप में पतंगबाजी पेष की वहीं ताजमहल के दृष्य से समाहित रेकाकू पतंग की उड़ान की। इसके साथ ही 60 फीट चैड़ी पतंग टोम एण्ढ जेरी पतंगबाजी ने दर्षकों को बहुत लुभाया। अषगर बेलिम ने पहली बार एल.ई.डी समाहित नाईट फ्लाईग काईट की रात में शानदार रंगबिरंगी पतंगबाजी पेष कर दर्षको को आकाष की देखने के लिए मजबूर कर दिया। इस पतंगबाजी के नजारे को देषी-विदेषी सैलानियों ने अपने कैमरों में कैद कियां।
VIJAY KUMAR

error: Content is protected !!