गरीब बच्चों को शिक्षण संबंधी सामग्री बांटी

news-pic2जयपुर। 21वीं सदी के इस आधुनिक युग में शिक्षा के अभाव में आगे बढ$ पाना संभव नहीं लेकिन विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी प्रयासों के बावजूद सुविधाआें के अभाव में जी रहे कुछ बच्चे शिक्षा से दूर है। इस समस्या को समझते हुए सर्वधर्म जागृति सेवा संस्थान ने कच्ची बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा आपके द्वार की तर्ज पर पाठशाला का शुभारंभ किया और नि:शुल्क बैग और कॉपी—किताबें बांटी।
संस्थान अध्यक्ष योगिता राठौड़ ने बताया कि अमरूदों का बाग स्थित कठपूतली नगर कच्ची बस्ती में जीवन यापन कर रहे बहुत से बच्चे एेसे थे जो किन्हीं कारणों से स्कूलों में पढऩे नहीं जा रहे थे अथवा स्कूल छोड़ चुके थे। एेसी स्थिति में हमने एक विकल्प सोचा कि क्यों न यहां स्थित स्थानीय कालीमाता जी के मंदिर में ही इनके शिक्षा का प्रबंध क्यों न किया जाए। अत: हमने बस्ती की ही दो शिक्षित बालिकाआें की सहायता से यहां के बच्चों को शिक्षित करने की परिकल्पना रख उसे साकार किया और पढ$ने के इच्छुक बच्चों को नि:शुल्क स्कूल बैग के साथ ही किताबें-कॉपियां और शिक्षण संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई। पाठशाला के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधि हरीश यादव ने इस प्रयास की सराहना करते हुए नियमित छात्रों को प्रतिमाह सौ रुपए नकद और समय—समय पर मदद की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेट्री शबाना ने किया। कोषाध्यक्ष अमन खान ने बताया कि शिक्षा के इस अभियान मेंं लोगों का भरपूर आर्थिक सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियोंं के साथ एनजीआे के सदस्यगण डीपी सिंह चित्तौड़ा, वसीम रजा, फूलसिंह राठौड$, रूना, सुनील कुमार सोगाणी, मीरा सक्सेना, अमित सिंह धीरावत, याकूब गौरी, दीपक भारद्वाज और जगदीश सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में सहभागिता रखी।

error: Content is protected !!