जैसलमेर में देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

jaisalmerजैसलमेर में पर्यटन सीजन के समय आये दिन देह व्यापार की सुचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर सोहनराम एवं शहर कोतवाल वेदप्रकाश आरपीएस को देह व्यापार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर में लगातार रात्रि कालीन गश्त को तेज किया गया। आज दिनांक 25.02.2014 को सोहनराम आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर बमय जाब्ता कानि0 नरेन्द्रसिंह 416, जरिये सरकारी वाहन बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजु राम न0 1051 के रात्रि में शहर मे गष्त करते हुए जरिये मोबार्इल फोन पर सूचना मिली कि हाऊसिंग बोर्ड जैसलमेर के क्वार्टर न0 पी-4 मे इन्द्र कुमार उर्फ राजू व उसकी एक सहयोगिनी कविता उर्फ चांदनी किराये से रहते है। तथा अवैध देह व्यापार का धंधा करते है। जिस पर सोहनराम उप अधीक्षक वहां से रवाना होकर थाना कोतवाली पहुंचे तथा थाना पर तैनात कानि0 जालम सिंह न0 237 को मुखबीर सूचना से अवगत करवाया जाकर सादा वस्त्रो मे डेकोय (बाग्स ग्राहक) मामूर किया तथा थाना से वृताधिकारी मय पुलिस जाब्ता नरेन्द्र सिंह कानि, महिला कानि0 श्रीमति विमला न0 838, मामूरा डेकोय जालम सिंह कानि न0 237 जरिये सरकारी बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजू राम न0 1051 व श्री प्रेमषंकर मुआ 67, अचला राम कानि न0 164, श्रीमति निर्मला महिला कानि0 841 जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 0743 चालक जगरूपा राम न0 1079 के थाना से रवाना होकर हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी जैसलमेर पहुंचे, डेकोय जालम सिंह को सादा वस्त्रो मे बाग्स गा्रहक के रूप मे क्वार्टर न0 टी-4 पर भेजा जाकर निर्देष दिये। जहा पर कानि जालमसिंह को सुचना अनुसार सही बात लगने पर वृताधिकारी मय जाब्ता को र्इशारा किया गया तो वृताधिकारी मय जाब्ता तुरंत क्वार्टर न0 टी-4 के मैन गेट पर पहुंचे। जहां पर एक व्यकित गेट को बंद करने ही लगा। लेकिन पुलिस जाब्ता ने तुरंत दरवाना खोल दिया तथा दरवाजा देने वाले ने अपना नाम इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर होना बताया। जिसके बाद वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा उक्त क्वारटर की तलाशी ली गर्इ तो उस क्वार्टर में विजय सिंह पुत्र रूप सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल नि0 आर्इंता देउंगा थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर तथा प्रिया पोदार पुत्री रणजीत पोदार जाति पोदार उम्र 23 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल), पिंकी पोदार पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 21 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल, कविता उर्फ चांदनी पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 35 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल) को देह व्यापार करने तथा इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर को शहर में देह व्यापार चलाने के जूर्म में गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट के तहत मुकदमा जर्द किया गया।
इसके साथ-साथ शहर में देह व्यापार करने वालों को चिनिहत किया गया है तथा उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।

आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 1 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ”आपरेषन वेलकल” के तहत आज दिनांक 25.02.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया।
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.02.2014 को नागोदरखा पुत्र दिलबरखा निवासी गांगा पुलिस थाना सम हाल ढिब्बा पाडा जैसलमेर को रेल्वे स्टेशन के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

जलदाय के रिक्त पदों को भरने की मांग
बाड़मेर। शिव विधानसभा के विधायक मानवेन्द्रसिह ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग राजस्थान के मंत्री सांवरलाल जाट को पत्र लिख शिव विधानसभा क्षेत्र में जन स्वा एवं अभि. विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की हैं।
विधायक के निजी सहायक रामसिह राठौड़ ने बताया कि सांवरलाल जाट को पत्र लिख अवगत कराया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में सहायक अभियंता के 4 पद, कनिष्ठ अभियंता के 7 पद व तकनीकी कर्मचारियो के 425 पद रिक्त होने से शिव विधानसभा के सभी गांवो में पेयजल सुविधा बाधित हो रही हैं। पीने के पानी की सप्लार्इ समय पर नही होने से ग्रामीणो व पशुपालको को पानी के लिए आज भी मीलो पैदल सफर तय करना पडता है। परिणाम स्वरूप ग्रामवासियो को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वही कही पार्इप लार्इन में खराबी या कोर्इ रूकावट आ जाती है। तो कर्मचारियो की कमी से महिनो तक पानी की सप्लार्इ समय पर नही हो पाती है वही विभाग के एक मात्र वाहन की डीजल व बजट नही मिलने से समय पर मानीटरिंग नही हो पाती। जिससे सैकड़ो गांवो में कर्मचारियो की कमी से पेयजल संकट खड़ा हो गया है। जन स्वा. एवं अभियांत्रिक विभाग के राज्यमंत्री सावरमल जाट को लिखे पत्र में रिक्त कर्मचारियो की नियुक्ती की मांग की जिसने क्षैत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दुर किया जा सके।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!