सलमान के खिलाफ दोबारा सुनवाई 26 मार्च से

Salman-Khanमुंबई। मुंबई सत्र न्यायालय ने यहां मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में नए सिरे से सुनवाई के लिए 26 मार्च की तारीख तय कर दी। यह आदेश मंगलवार को मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा 17 गवाहों की एक सूची जमा कराने के बाद आया। गवाहों से दोबारा पूछताछ और जिरह की जाएगी। पिछले साल 24 जुलाई को सत्र अदालत ने सलमान पर गैर इरादतन हत्या के तहत आरोप तय किए। इसमें अधिकतम 10 साल की कैद हो सकती है।
इससे पूर्व 48 वर्षीय अभिनेता पर लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे अपेक्षाकृत कम गंभीर मामले में आरोप तय किए गए थे। इन आरोपों के तहत दोषी को दो साल की सजा हो सकती है। 28 सितंबर, 2002 को सलमान खान ने कथित तौर पर नशे में अपनी टोयटा लैंड क्रूज एसयूवी से बांद्रा (पश्चिम) में एक बेकरी के नजदीक फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को कुचल दिया था। हादसे में एक आदमी की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

error: Content is protected !!