महिला सशक्तीकरण हेतु जुड़ो कराटे का प्रशिक्षण

jaisalmerजैसलमेर / आज के परिवेश में आये दिन महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को शहर जैसलमेर में सिथत किशनीदेवी मगनीदेवी राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में दिनेश कुमार निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला पुलिस थाना जैसलमेर एवं हसीना महिला हैड कानि. मय सरिता महिला कानि. कमाण्डो व प्रशिक्षक भोमसिंह द्वारा बालिकाओं को स्वंय की सुरक्षा हेतु जुड़ो कराटे प्रदर्शन कर बालिकाओं को एवं बालिका विधालय में एस.पी.सी. में चिनिहत कैडेट बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ महिला हैड कानि. द्वारा बालिकाओं को महिला अपराध व घरेलू हिंसा के बारे में कानूनी जानकारी दी गर्इ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी इसी तरह जिले में सिथत बालिका विधालयों में स्वयं की रक्षा करने हेतु प्रशिक्षण दिया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु शहर में सिथत विभिन्न कालेजो एवं विधालयों में शिकायत पेटिया स्थापित की गर्इ हैं। जिसमें महिलाऐं एवं बालिकाऐं गुप्त रूप से परेशान करने वाले मनचलों की शिकायत कर सकती है। पुलिस महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हमेशा तत्पर है ।

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण
जैसलमेर / देश में आये दिन गैर बैंकिंग वितीय कम्पनियों द्वारा लोगों के साथ धोखा कर उनके पैसे एठने की घटनाओं को देखते हुए आज दिनांक 07.03.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सभागार में गैर बैंिकंग पर्यवेक्षण विभाग भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के रेग्यूलेशन व अनिगमित निकायों के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के अलावा आर.पी. सिंह ए.जी.एम. आर.बी.आर्इ., आर.के. वासु मैनेजर, आर.बी.आर्इ एवं सागर श्रीवास्तव र्इ.र्इ. आर.बी.आर्इ., रविन्द्र बौथरा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जेठाराम शहर कोतवाल, सुमेरंिसंह थानाधिकारी सांगड, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिले विशेष शाखा, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम प्रभारी बल शाखा, सवार्इसिंह पीए, महेश ओझा कनिष्ठ लेखाकार, रणवीरसिंह हवालदार मेजर, पुलिस लार्इन एवं थानों तथा मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारीकर्मचारी उपसिथत रहे। उक्त प्रशिक्षण में आर.बी.आर्इ. अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों द्वारा आये दिन देश के लोगों के साथ धोखघडी करने की घटनाओं की जानकारी देते हुए तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी कानून की जानकारी दी तथा ऐसी कम्पनियों से सावधान रहने के लिये समझार्इश की गर्इ। अधिकारियों द्वारा बताया किया गया कि कभी भी किसी बैक द्वारा ज्यादा ब्याज देने का लालच दे तो पहले उक्त बैंक के आर.बी.आर्इ. द्वारा रजिस्ट्रेट दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए बाद में अपने पैसों को इन्वेसमेंट करना चाहिए। इसके साथ-साथ आर.बी.आर्इ. अधिकारियों द्वारा उक्त गैर बैंिकंग वितीय कम्पनियों द्वारा आर.बी.आर्इ. में क्या धाराऐं बनार्इ गर्इ हैं उसके बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए देश में आये दिन गैर बैंकिग वितीय कम्पनियो संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनसे सावधान रहने की जानकारी दी तथा आमजन को इसके बारे में बताने की बात रखी गर्इ।

13 साल के बच्चे ने दिया रइमानदारी का परिचय
15 दिन में पूर्व गुलबार पुत्र रोजखा उम्र 13 साल निवासी गांगा, सस हाल होटल लक्ष्मी विला जैसलमेर को एक मोबार्इल आर्इ-फोन मिला जिसको उसके आपनी होटल के मालिक अमित शर्मा को दिया। अमित शर्मा द्वारा उक्त मोबार्इल फोन पुलिस कोतवाली में पदस्थापित कानि. दिनेश को सुपूर्द कर उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर वापिस लोटाने की बात कही जिस पर उक्त कानिस्टेबल द्वारा उक्त मोबार्इल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवा दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाने के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार उक्त मोबार्इल के आर्इ.र्इ.एम.आर्इ. नम्बर की सी.डी.आर. डीसीआरबी में पदस्थापित कानिस्टेबल मुकेश बीरा द्वारा राजस्थान एवं राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों से मंगार्इ गर्इ। सी.डी.आर. मंगवाने के बाद उक्त मोबार्इल में माह नम्बर में एक सिम चली हुर्इ पार्इ गर्इ। जिसका ओवनर नेम मंगवाया गया तो तो वह सिम मुम्बर्इ के निवासी रोम्मल इडनानी के नाम से मिली। जिसको फोन करके पुछा गया तो उसने उक्त मोबार्इल अपनी बच्ची जोकि नवम्बर माह में जैसलमेर घुमने आर्इ थी, उसका बताया जिस पर उक्त व्यकित से उक्त मोबार्इल का बिल मंगवाकर उनके परिचित हिम्मतसिंह कविया समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर को सुपूर्द किया गया। इस प्रकार जैसलमेर जिले के सम गाव में गरीब परिवार के मासुम बच्चे गुलबार पुत्र रोजखा उम्र 13 साल निवासी गांगा, सस हाल होटल लक्ष्मी विला जैसलमेर द्वारा अपनी र्इमानदारी का परिचय देते हुए, 30-40 हजार का आर्इ-फोन उनके मालिक को वापिस दिया तथा मारवाड की र्इमानदारी की परम्परा को कायम रखा।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897

error: Content is protected !!