रामदेव के दलित विरोधी बयान पर प्रदर्षन व पुतला दहन

IMG_0062जयपुर :- योग गुरु बाबा रामदेव के राहुल गॉधी की आलोचना करने के बहाने दलितों के यहां हनीमून मनाने जाने वाले बयान के खिलाफ आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसियेषन, उत्तर पष्चिम रेलवे के आव्हान पर समस्त दलित संगठनों ने आज सायः 6 बजे अम्बेडकर सर्किल जयपुर पर बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष भारी विरोध प्रदर्षन किया तथा रामदेव का पुतला फूंका।
एसोसियेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदर्षन कार्यक्रम के संयोजक श्री बी.एल.बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर समस्त दलित संगठनों ने सरकार से रामदेव के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की अन्यथा पूरे देष में आन्दोलन करने की चेतावनी दी तथा जगह-जगह रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय लिया ।
उक्त प्रदर्षन में डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलेफेयर सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा, अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच के प्रदेष अध्यक्ष श्री जे. पी. विमल व प्रदेष महासचिव श्री आषाराम मीणा, राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेष अध्यक्ष श्री श्रीनारायण कैमला, भारतीय जीवन बीमा निगम एससी/एसटी एसोसियेषन व परिसंध के राष्ट्रीय महासचिव श्री के. पी चौधरी, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एससी/एसटी एसोसियेषन के राष्ट्रीय महासचिव श्री आर. के. वर्मा, एसबीबीजे एससी/एसटी एसोसियेषन के राष्ट्रीय महासचिव अषोक कुमार मीणा, ऐसोसियेषन के जोनल अध्यक्ष श्री टी. आर. मीणा आदि ने रामदेव के बयानों की कडी आलोचना की तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति योग गुरु या साधु सन्यासी कहलाने लायक नहीं है अतः उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।
-बी.एल.बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष

1 thought on “रामदेव के दलित विरोधी बयान पर प्रदर्षन व पुतला दहन”

  1. ise pad kar pagal khane me dal dena chahiye aur BHP ke sc/st leader ka openion bhi le lena chahiye.

Comments are closed.

error: Content is protected !!