पराजय की हताशा झलक रही है राजवंश में

kiran 450उदयपुर । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि कांग्रेसी राजवंश में पराजय की हताशा स्पष्ट झलक रही है। वे अब माँ, पापा, दादी, भैय्या, बहना की बाते कर भावनाओं के सहारे अपनी नैय्या पार करना चाहते है। राजवंश के अल्प शिक्षित, अर्थव्यवस्था एवं शासन व्यवस्था में अल्प समझ रखने वाले सदस्य नरेन्द्र मोदी पर मिथ्या आरोप लगा कर आत्ममुग्ध हो रहे है। दुर्घटनाओं को आत्मबलिदान बता कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार का कोई भी सदस्य भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपना मूँह खोलने को तैयार नहीं है। भ्रष्टाचार में संलिप्तता पर के आरोपों पर निर्लज्ज हो कर कहते हैं कि वे डरने वाले नहीं है। किरण नें कहा कि अहंकार और अभिमानकांग्रेस के राज परिवार के सभी सदस्यों की भाषा में साफ दिख रहा है। वे जनता से वोट मांगने में भी अपने सम्मान में कमी मानते है। मां बेटे की 10 वर्षों की सरकार के कृत्यों पर वे एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। उनके लिए देश की प्रत्येक समस्या के लिए भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी ही उत्तरदायी है। वे कह रहे है कि देश मे महंगाई बढ़ी, नरेन्द्र मोदी के कारण, भ्रष्टाचार बढ़ा, मोदी के कारण , बेरोजगारी बढ़ी, मोदी के कारण । आतंकवाद बढ़ा तो मोदी जिम्मेदार है। देश पर राज माँ बेटे की सरकार का और समस्याओं का दायित्व मोदी पर । किरण ने कहा कि कांग्रेस ने 16 मई से पहले ही पराजय स्वीकर कर हथियार डाल दिए है। कपिल सिब्बल 16 मई से पहले ही नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध जांच आयोग गठित करना चाहते है। एंटोनी 16 मई से पहले ही नया सेनाध्यक्ष नियुक्त करना चाहते है । चिन्दरबरम 16 मई से पहले ही देश आर्थिक एवं वित्तीय नीतियों पर निर्णय लेना चाहते है । आखिर इस सरकार में इतनी हड़बड़ी क्यों है। इन्हें पता है 16 मई मां बेटे की भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार की विदाई का दिन है।

error: Content is protected !!