मासूम की अपने वतन पाकिस्तान की वापसी

badmer newsबाड़मेर / पाक उच्चायोग से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को मोहम्मद मीर का परिवार नवजात के साथ थार एक्सप्रेस से षनिवार को पाकिस्तान वापस लौट गया। मुनाबाव  स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से रवाना होने से पहले मोहम्मद मीर ने बताया कि एक सप्ताह बाद ही सही, लेकिन वतन वापस लौटने की अनुमति मिल गई। उसने बताया कि पाक उच्चायोग जाकर पासपोर्ट में बच्चे का फोटो व मोहर लगवाई गई। गौरतलब है कि करीब दो माह पहले अपने रिश्तेदारों के पास जैसलमेर आए मोहम्मद मीर की पत्नी गर्भवती थी। जैसलमेर में मीर की पत्नी फातिमा ने अपने पिहर बासनपीर मे बच्चे को जन्म दिया। 25 अप्रेल को जब यह परिवार थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने लगा तो परिवार के सदस्य चार से बढ़कर पांच हो गए। ऎसे में पाक अधिकारियों ने इस परिवार को वतन लौटने से रोक दिया। उसके बाद परिवार दिल्ली गया और पाक उच्चायोग की अनुमति व पासपोर्ट में नवजात को फोटो व अन्य कार्रवाई पूरी करवाने के बाद 2 मई को थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान रवाना हो गया।शनिवार सुबह सत बजे थर से मुनाबाव पहुंचें जहा इमिग्रेसन जॉंच के बद दोफाड़ दो बजे पाकिस्तान के लिये थॉर एक्सप्रेस से रवाना हो गए
chandan singh bhati 

error: Content is protected !!