’’अपनाघर’’ वृद्धाश्रम का लोकार्पण किया

PROबीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को वृद्धजनों के कल्याण और आवासीय सुविधा के लिए वृदांवन इनक्लेव में स्थापित ’’अपनाघर’’ वृद्धाश्रम का लोकार्पण किया। पूर्व में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट देशनोक के बीच एक सहमति पत्रा पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह और ट्रस्ट की ओर से श्रीनिवास झंवर व अशोक मंूदड़ा ने इस सहमति पत्रा पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक मनीष गोयल भी मौजूद थे।
विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि विभाग ने 1.6 करोड रूपये खर्च कर आश्रम के भवन का निर्माण करवाया है, जबकि रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट इस आश्रम में आउटडोर सुविधाएं विकसित करने के लिए दो करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति 1750 रूपये मासिक भत्ते के रूप में दिए जाते हैं। वृद्ध आश्रम में 50 बैड, 8 कमरे, एक मनोरंजन हॉल, एक स्टोर व चिकित्सक कक्ष है। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर गणमान्य लोग मौजूद थे।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!