वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आर.पी.वी.टी.-2014 का परिणाम घोषित

bikaner samacharबीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान स्नातक (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी.-2014, आठ जून, 2014 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 7187 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर ने आज दिनांक 30 जून को आर.पी.वी.टी.-2014 का परिणाम घोषित कर दिया है। आर.पी.वी.टी के संयोजक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अस्थाई मैरिट सूची जारी कर दी है जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। विधार्थी अपनी अंक तालिका वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर व पासवर्ड लिखकर प्राप्त कर सकते है। आर.पी.वी.टी-2014 में प्रथम स्थान पर झुंझुनू के आशीष सैनी रहे। बीकानेर के हिम्मत राम सियाग, नेहा राठौड़ तथा दिव्या गहलोत ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चूरू के भानी राम सारण ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया।
समन्वयक
जन संम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!