सब्जियों के भावों ने छुआ आसमान

vegetables inflationजयपुर। अच्छे दिनों के वादे के बाद ‘अब अच्छे दिन आ गए हैं’ और साथ ही मंहगाई भी खुद अपनी ही सभी रिकार्ड तोड़ती जा रही है। बीजेपी को इस बार भारी बहुमत से जिताने वाली जनता विशेषकर घर का बजट चलाने वाली महिलाएं सरकार से संतुष्ट नहीं दिखाई दे रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से घर की रसोई में लगी आग अब इस रसोई की कड़ाई तक भी पहुंच चुकी है. जिससे गृहणियों का बजट और घर में रहने वाले सदस्यों का जायका गड़बड़ाने लगा है। सब्जियों के दामों में हुए इजाफे के बाद अब अच्छे दिन के वादे को ताना बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इन दिनों बाजार में सब्जियों ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं और बाजाार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। थोक मंडियां भी लोगों को ज्यादा राहत नहीं दे पा रही है और सब्जियां लोगों के बजट से बाहर होती जा रही है। ऐसे में अब टमाटर, प्याज, धनिया के बढ़े हुए दामों ने लोगों की प्लेट से तरकारी भी छीन ली है।सब्जियों के दामों में करीब चार गुना बढ़ोतरी हो जाने से एक ओर जहां लोग सब्जियां कम खरीद रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मध्यमवर्गीय लोगों ने तो सब्जियां से किनारा सा करना शुरू कर दिया है।
राजधानी जयपुर की एक गृहणी झोटवाड़ा निवासी मधु वर्मा का कहना है कि सब्जियां खरीदने जाओ तो बाजार में आसमान छू रहे दामों के कारण सब्जियां खरीदने से पहले अब तो कई बार सोचना पड़ता है कि यह सब्जी लेना चाहिए या नहीं। इसके बाद जब पर्स खोलकर देखती हूं तो अक्सर यही पाती हूं कि यह सब्जियां बजट पर भारी पड़ रही है।
सब्जियों के मंडी भाव :

  • लौकी : 25 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम
  • प्याज : 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम
  • हरी मिर्च : 40 रुपए रुपए प्रति किलोग्राम
  • धनिया : 160 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम
  • टमाटर : 55 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम
  • करेला : 40 से 44 रुपए प्रति किलोग्राम
  • ग्वार की फली : 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम
  • आलू :  20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम
    RajasthanNews1 hindi 
error: Content is protected !!