गुर्जर आंदोलन 28 से शुरू करने की चेतावनी

kirori singh bainslaराजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण तथा देवनारायण योजना का बजट बढ़ाने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति का कहना है कि इस बार गुर्जर आन्दोलन को रेबारी, गडरिया, रायका एवं गाडिया लुहार समाज ने भी समर्थन दिया है। समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि भाजपा ने गुर्जरों को एसबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि देवनारायण योजना का बजट पांच सौ करोड़ रुपए से कम कर दिया गया जिससे गुर्जर विद्यार्थियों को काफी परेशानी आ रही है। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि आंदोलन की चेतावनी देने वाले गुर्जर नेता कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे है। गुर्जर समाज के नाम पर राजनीति करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अपनी जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम किया।

गौरतलब है करीब पांच वर्ष पूर्व हुए गुर्जर आंदोलन काफी हिंसक रहा था, उस दौरान पुलिस द्वारा आंदोलन पर काबू पाने के लिए चलाई गई गोलियों से दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी।

error: Content is protected !!