जन सुनवाई जनता को राहत पँहुचाने का माध्यम- राठौड़

IMG_20140923_135445978राजसमन्द। राजसमन्द सांसद  हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का भरसक प्रयास कर रहें हें। जन सुनवाई जनता को तुरंत राहत पँहुचाने का माध्यम हे। पालीवाल मार्किट स्थित जिला कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने राठौड़ को ज्ञापन देते हुए समाधान की मांग की। मीडिया से जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रात:11 बजे शुरू हुई जनसुनवाई में राजनगर और सनवाड क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाइवे पर बन रहे फ्लाई ओवर के दोनों छोर को बंद करने पर आपत्ति जताते हुए कहा की बंद फ्लाई ओवर से शहर दो भागों में विभक्त हो जाएगा जो शहर के विकास में मुख्य बाधा बनेगा। ज्ञापन में फ्लाई ओवर को खुला रखने की मांग की इस पर सांसद राठौड़ ने जिला कलक्टर सहित उच्च अधिकारीयों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया। राजनगर व्यापार संघ ने किशोर नगर स्थित पुराने अस्पताल को सी एच सी में परिवर्तित कर 24 घंटे सेवा बहाल की मांग रखी जिस पर राठौड़ ने फ़ोन पर पी एम ओ से बात कर समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया। वरिष्ठ नागरिक संस्थान की तरफ से विभिन्न रोडवेज की बसों के संचालन में नियमितता बनाने एंव कांकरोली रेल्वे स्टेशन की मुलभुत सुविधाओं को बहाल करने की मांग रखी इस पर राठोड ने जल्दी ही समाधान का विश्वास दिलाया। देवगढ़ विधानसभा के सिरोला ग्राम के परिसीमन और नई ग्राम पंचायत के गठन के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर से फोन पर चर्चा की। विकलांग और अनुकम्पा मामलों में  जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर चर्चा कर समाधान का निर्देश दिया। पडासली की उचित मुल्य की दुकानों पर आ रही राशन कार्ड में त्रुटियों के सम्बन्ध में डीएसओ को भी निर्देशित किया। पार्षद हिम्मत मेहता व वाइस चेयर में अर्जुन मेवाडा ने नगर परिषद में आयुक्त की नियुक्ति की मांग रखी जिस पर राठौड़ ने तुरंत जयपुर बात की। हीरालाल रेगर और भगवत शर्मा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रो रेगर बस्ती,सुंदर कॉलोनी, दत्तात्रेय नगर, 100 फिट रोड़,पञ्च रत्न कोम्प्लेक्स सहित कई जगह से सफाई,पानी की पाइप लाइन डालने, गाजर गास हटवाने,बरसाती पानी की निकासी,समतली करण, सडक निर्माण के ज्ञापन आये जिस पर राठोड ने विभिन्न अधिकारियों से समाधान के लिए चर्चा की। अर्जुन लाल तलेसरा ने आपातकाल के मीसा और डीआईआर बंदियों की पेंशन स्वीकृत करने की मांग रखी। बाघोटा ग्राम पाइप लाइन एंव  विस्तार की योजना के सम्बन्ध में एंव केलवा से जेतपुरा सडक निर्माण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी से फ़ोन पर बात कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आये विभिन्न प्रकरण के साथ राठौड़ ने विट्ठल विलास बाग़,सुंदर विलास बाग़, शुक्ल जी की बावड़ी, फोरलेन निर्माण, सरकार आपके द्वार के समय आये ज्ञापन, शहर की कानून व्यवस्था के सहित कई मुद्दों पर जिला कलक्टर से रूबरू चर्चा की। जन सुनवाई प्रात: 11 से दोपहर 3.30बजे तक चली। इस दौरान जिले भर से लोगों का आना लगा रहा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल,महामंत्री गणेश पालीवाल,नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, प्रधान देऊ बाई खटीक, उप प्रधान सुरेश जोशी,गिरिराज सोनी, पप्पू वैष्णव, पार्षद हिम्मत मेहता, एस एस पालीवाल, दीपक शर्मा,ओम पारिक, महेश आचार्य सहित शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!