पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

RamNarayan[1]अलाय। स्थानीय गुरु जम्भेश्वर मन्दिर में शुक्रवार को श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था रजि. राजस्थान की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रामनारायण बिश्नोई की द्वितीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी ने बताया कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे तथा हर समस्या का व्यावहारिक निदान खोजते थे। प्रदेश मीडिया मंत्री रामप्रसाद सिगड़ ने बताया कि स्व. विश्नोई नौंवी, ग्यारहवीं तथा बारहवीं विधानसभा के सदस्य रहे। वे अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सभापति रहे तथा विशेषाधिकार समिति एवं प्राक्कलन समिति के सदस्य भी रहे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र गिला ने बताया कि स्व. विश्नोई ने किसानों की समस्याओं को उजागर कर उनके हितों की पैरवी की। लक्ष्मण बिश्रोई ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के कारण स्व. विश्नोई का कृषि एवं कृषि विकास में गहरा लगाव था। वे वकालत के पेशे से भी जुड़े रहे तथा राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष भी रहे । विनोद गिला ने बताया कि स्व. विश्नोई 19 जुलाई, 2004 से 10 दिसम्बर 2008 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। बाद में वे बार कॉंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष भी बने। हरेन्द्र बिश्रोई ने बताया कि उन्हें कृषि एवं विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वर्ष 2003 में ” बैस्ट सिटिजन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी, प्रदेश महामंत्री भानूसिंह सियाग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामपाल गिला, जिलाध्यक्ष मांगीलाल भादू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिराम धारणियां, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल सारण, जिला महामंत्री रामदीन सारण, अलाय ग्राम अध्यक्ष भंवरलाल गिला, जिला कोषाध्यक्ष रामधन तरड़, जिला संयुक्त कोषाध्यक्ष हीरालाल डेलू, जिला मंत्री कृष्णकुमार गिला,जिला संगठन मंत्री विशाल सियाग, डेगाना तहसील अध्यक्ष जगदीश भाम्भू, लाडनूं तहसील अध्यक्ष महावीर भादू, खींवसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश लेगा,मेड़ता तहसील अध्यक्ष सीपी नैण, जायल तहसील अध्यक्ष रामकरण भादू, नरेश गिला, नागौर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश माल, अशोक गिला, मोहनराम पंवार, दिनेश गिला, गंगाविशन जाणी,रामेश्वरलाल जांगू,रेवन्तराम जाणी,लक्ष्मण लेगा ने बैठक में दो मिनट का मौन रखकर स्व. बिश्रोई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!