बाड़मेर : 9 पंचायत समितियां व 109 पंचायतें

badmer newsबाड़मेर / पंचायत समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 723 नई ग्राम पंचायतें और 47 नई पंचायत समितियां बन गई हैं। अब तक प्रदेश में 9177 ग्राम पंचायतें और 249 पंचायत समितियां थीं। अब इनमें नई पंचायतें व पंचायत समितियां और जुड़ जाएंगी।मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता वाली पंचायतों के पुनर्गठन के लिए गठित कैबिनेट कमेटी नई सरकार के आने के बाद से ही लगातार इस पर मंथन कर रही थी। तीन दिन पहले इसका काम पूरा हो गया था। अब गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।ये हैं नई पंचायत समितियांअजमेर में सरवाड को, बांसवाड़ा में गांगडतलाई, अरथूनाव तलवाड़ा, बाड़मेर में रामसर, गिडा, पाटोदी, कल्याणपुर,धनाऊ, सेढ़वा, समदडी, गुढ़ामलानी व गडरारोड, भरतपुर मेंपहाड़ी, भीलवाड़ा में बिजौलिया, बीकानेर में पांचू, चूरू में बीदासर, दौसा में लवाण, धौलपुर में सैंपऊ, डूंगरपुर में साबला, गलियाकोट, चिखली, जोथली व दोवड़ा को, गंगानगर में श्रीविजयनगर, जयपुर में पावटा व जालसू, झालावाड़ में भवानी मंडी व अकलेरा, जोधपुर में सेखाला, देचु, तिवरी, बापिणी, लोहावट व पीपाड़ शहर को, करौली में मंडरायल, नागौर में मौलासर, नावां व खींवसर, सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा, सीकर में पाटन तथा उदयपुर में ऋषभदेव, सायरा, फलासिया, झल्लारा, सेमारी व कुराबड़ को पंचायत समिति बनाया गयाहै। अलवर, बारां, बूंदी, चित्तोड़गढ़, जैसलमेर, जालौर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोहीव टोंक में एक भी नई पंचायत समिति नहीं बनाई गई है।जिलेवार नई ग्राम पंचायतेंअजमेर में 6, अलवर में 42, बांसवाड़ा में 39, बारां में 7, बाड़मेर में 109, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 71, बूंदी 2, चित्तौड़गढ़ 2, चूरू 5, दौसा में 9, धौलपुर 18, डूंगरपुर 54, गंगानगर 16, जयपुर 42, जैसलमेर में 12, जालौर में 10, झुंझुनूं में 13, जोधपुर 128, करौली 4, नागौर में 8, पाली में 1, प्रतापगढ़ 13, राजसमंद 2, सवाई माधोपुर 3, सीकर 14, सिरोही 11 व उदयपुर 77 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। टोंक, कोटा, झालावाड़, हनुमानगढ़ में एक भी नई ग्राम पंचायत नहीं बनाई गई है।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!