भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञों ने की ऑडियोलॉजी इश्यूज पर चर्चा

दिशा संस्थान में हुआ एक दिवसीय सिम्पोजियम, चिल्ड्रंस-डे भी किया सेलिब्रेट
DSC_3349DSC_3372DSC_3415जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत दिशा संस्थान की ओर से संस्थान परिसर निर्माण नगर-सी में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लगातार दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे चिल्ड्रंस-डे सेलिब्रेशन के रूप में मनाया गया। इसके तहत दिशा के विशेष बच्चों ने एड कैंपेन अंदाज नया-गीत पुराना…, चंदा मामा घर आओ… गीत पर डांस तथा घरती में गढ़ा सोना नाटक पर नाट्य प्रस्तुति दी। इससे पूर्व अमेरिकी दल ने दिशा संस्थान विजिट किया और विशेष बच्चों को मिल रही शिक्षा, थैरेपीज व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कई बच्चों से बात कर उनकी प्रतिभा को सराहा।
ऑडियोलॉजी पर हुआ मंथन
वहीं दूसरे कार्यक्रम के तहत इंटरनेशनल ऑडियोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वल्र्डवाइड एडवेंचर के सहयोग से आयोजित हुई इस वर्कशॉप में अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑडियोलॉजी के नौ सदस्यीय दल ने अपनी बात रखी। इश्यूज एंड कंसंर्स इन ऑडियोलॉजी-एन एक्सपीरियंस शेयरिंग विषय पर आधारित इस वर्कशॉप में इंडिया और यूएस ऑडियोलॉजी कम्यूनिटीज पर चर्चा हुई। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. सुधीर भंडारी ने की। सत्र में डॉ. शिल्पी बनर्जी, डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. रंजू वर्मा, डॉ. अमित नाहटा, डॉ. अनीता भंडारी, प्रतिभा कॅरम और डॉ. एंटनी आर. जोसेफ जैसे विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखी। दिशा की निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। आभार सह-निदेशक अर्पिता यादव ने व्यक्त किया। संचालन भारती चूंडावत और निमिषा खंडेलवाल ने किया।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
मो.: 8233788887

error: Content is protected !!