बाल दिवस पर झूमे बच्चे एवं बाल अधिकारों की जानकारी ली

IMG_7809IMG_7923IMG_7773राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा चाइल्ड लाइन फाउण्डेषन मुम्बई के सहयोग से संचालित चाइल्ड लाइन के अन्तर्गत बाल दिवस पर बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक के अनुसार देष के प्रथम प्रधान मंत्री चाचा नेहरू की 125 वीं जयन्ती पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी.आर. मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकार नगर निगम अजमेर ने षिरकत की एवं संस्थागत जागरूकता प्रदर्षनी के साथ बच्चों की एक्टीविटी स्टालों का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्री एस. एन. नुवाल लायन्स क्लब अजमेर सिटी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जय बहादुर माथुर एवं रोटरी क्लब अजमेर के श्रीमान् ललित कुमार सोगानी एवं अन्य सदस्यों ने बाल अधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किए।संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
बच्चों के लिए वन मिनट वण्डर, वन लेग एफर्ट, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ आदि मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। एक मिनट में बिना हाथ लगाए बिस्किट खाना, एक हाथ से शर्ट पहनना, टोकरी में बॉल डालना, बॉल से बोतल गिराना आदि गतिविधियों से बच्चों में रोचकता बनी रही।
कठपुतली एवं प्रदर्षनी के माध्यम से बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं बाल अधिकारों से सम्बन्धित प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिससे बच्चे बाल अधिकारों एवं बच्चों से जुड़े कानूनों से रूबरू हुए एवं सवालों का जवाब देकर इनाम जीते।
बच्चों ने भेलपुरी, पानी पुरी, पेस्ट्री, आदि व्यंजनों का भी जमकर लुफ्त उठाया। एवं मारवाड़ी एवं देष भक्ति गानों पर झूम-झूम कर आनन्द लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला बाल संरक्षण इकाई अजमेर के सहायक निदेषक जय प्रकाष बाल गृह अजमेर के अधीक्षक अभिषेक गुजराती, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य मोहन लाल कौषिक एवं बाल कल्याण समिति सदस्या श्रीमती कल्पना भटनागर आदि ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के हस्ताक्षर कर मुसीबत में फॅसे बच्चों की मदद का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कार्यकारी सचिव श्री सागरमल कौषिक ने सभी अतिथियों को संस्था स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया एवं संस्था के तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह, विरेन्द्र रोहेला, खुषबु सोनी, मधु मिश्रा, नेमीचन्द वैष्णव, चाइल्ड लाइन टीम एवं विषेष षिक्षा के प्रषिक्षणार्थियों आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!