स्वच्छ भारत योजना नही सामाजिक दायित्त्व हे – सांसद राठौड़

नशा मुक्ति का दिया सन्देश
मोके पर ही किया स्कूल की समस्याओं का समाधान
IMG_20141117_095659256राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री ने हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की स्वच्छ भारत निर्मल भारत सिर्फ योजना मात्र नही हे ये एक सामाजिक दायित्व भी हे जिसे सबको साथ मिलकर पूरा करना हे। प्रातः साढ़े आठ बजे राजनगर के सी हा स्कूल में शिवम् महाकाल ग्रुप द्वारा आयोजित सफाई अभियान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गुटखा और तम्बाकू जेसे किसी भी नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाते हुए राठौड़ ने कहा की विद्यालय विद्या ग्रहण करने का पवित्र स्थान होता हे जो पूरी तरह से नशामुक्त होना चाहिए। सफाई अभियान में सम्मिलित विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के स्कूल के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए राठौड़ ने कहा की आदर्श गावँ की तरह इस विद्यालय को भी आदर्श विद्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ के समक्ष स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों ने साफ़ पीने के पानी, स्कूल में स्टॉफ की कमी, भवन निर्माण एंव दुरस्तीकरण, भूमि समतलीकरण,जीम और इंडोर स्टेडियम जेसी कई समस्याओं को रखा जिस पर राठौड़ ने मोके पर ही दानदाताओं को प्रेरित कर फिल्टर(आरओ) की घोषणा करवाई वहीँ भवन निर्माण के लिए संबंधित विभाग को तखमीना तैयार करवाने का निर्देश दिया और भूमि समतलीकरण एंव डंपिंग उठवाने के लिए नगर परिषद् से लोडर मंगवाकर कार्य शुरू करवाया और स्कूल स्टॉफ को प्राथमिकता से पूर्ण करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला महामन्त्री श्रीकिशन पालीवाल, शिवम् महाकाल ग्रुप के सभी सदस्य, हेमेन्द्र खत्री, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना,राजकुमार अग्रवाल,पार्षद बिहारी तेली,गोवर्धन लड्ढा,रामेश्वर माली,प्रिंसिपल भंवर लाल श्रीमाली सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!