बालोतरा नमक मजदूरो को साईकिले दी गई

IMG-20141210-WA0060IMG-20141210-WA0061-जगदीश सैन पनावड़ा- बाड़मेर / बालोतरा शहर में बुधवार को जिला उद्योग केंद्र व रेड़ी संस्था की और से नि:शुल्क साईकल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे पचपदरा स्थित नमक की खानों से नमक उत्पादन करने और लवण क्षेत्र में काम करने वाले 29 मजदूरो को साईकिले वितरित की गई। पचपदरा में नमक क्षेत्र में नमक की खाने दूर दूर तक फैली हैं जिससे मजदूरों को अपने घर से खानो तक जाने  और आने के लिए पैदल ही चलना पड़ता था । जिससे मजदूरों की समय के साथ पैदल चलने से थक जाते थे मजदूर । मगर अब इन मजदूरो के अच्छे दिन आ गए हैं और यह अच्छे दिन लेकर आने वाले हैं बाड़मेर जिला उद्योग केंद्र और रेड़ी संस्थान की सयुंक्त साझेदारी से इन मजदूरो का सपना सच किया हैं । अब इन मजदूरो का समय की बचत के साथ पैदल चलकर थकना नही पड़ेगा । इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और बालोतरा नगर परिषद सभापति व पार्षदगण मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!