पचपदरा में रिफायनरी लगाने की मांग, कांग्रेस ने मोर्चा खोला

Untitled_0065 001बाड़मेर / पचपदरा में रिफायनरी को लगवाने को लेकर कांग्रेस अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। पचपदरा में रिफायनरी का काम शुरू करवाने की मांग को लेकर रिफयानरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आगामी 27 दिसम्बर को पचपदरा में रिफायनरी स्थल पर सरकार की सदबुद्धी के लिये सदबुद्धि यज्ञ किया जायेगा ओर बाद में संधर्ष समिति के सदस्य पेदल मार्च के रूप में जोधपुर कूच करेगें। रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ओर पचपदरा के पुर्व विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा में पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा सरकार जानबूझकर मारवाड़ के सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी की राह में रोड़े अटका रही है। मदन प्रजापत ने बताया कि प्रकृति ने बाड़मेर जिले पर मेहर की पर अब भाजपा सरकार उस मेहर को कहर में बदलने का काम कर रही है। उन्होने खुला आरोप लगाया के भाजपा रिलायंस समुह को बाड़मेर जिले से निकलने वाला क्रूड देना चाहती है इसलिये पचपदरा मे रिफायनरी के निर्माण को ठंडै बस्ते में डाल दिया हैं जो कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। प्रजापत ने बताया कि 27 दिसंबर को पचपदरा में प्रस्तावित रिफायनरी स्थल पर पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में सरकार की सदबुद्धि के लिये यज्ञ होगा ओर बाद में पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यो को हरी झंडी दिखाकर पेदल मार्च के लिये जोधपुर रवाना करेगें। प्रजापत ने बताया कि कांग्रेस जरूरत पड़ने पर इससे भी बड़े आंदोलन करेगी।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!