राजस्थान में वर्षा से करीब सवा सौ बांध लबालब

राजस्थान में अच्छी वर्षा से जहां छोटे बड़े करीब सवा सौ बांध लबालब हो गए हैं वहीं बीसलपुर बांध सहित अनेक जलस्रोतों में पानी की आवक में वृद्धि हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक राज्य में छोटे बड़े 124 बांध लबालब हो गए, जिनमें कई बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी। इसी तरह राज्य के छोटे बड़े कुल 724 बांधों में 407 बांध आंशिक रूप से भरे हैं।

राजधानी जयपुर सहित अन्य कई जिलों की प्यास बुझाने वाले टोंक के बीसलपुर में अब तक 312.05 आर एल मीटर पानी आ चुका हैं। गत वर्ष 30 सितंबर तक इस बांध में 314.24 आरएल मीटर पानी आया था।

इसी तरह कोटा का कोटा बैराज 259.29 आरएल मीटर एवं जवाहर सागर 297.48 आरएल मीटर के साथ लगभग भर चुके हैं। इसी तरह धौलपुर जिले का पार्वती बांध 223 आरएल मीटर के स्तर पर पूर्ण रूप से भर चुका हैं। इसी प्रकार राज्य की हिस्सेदारी वाले अन्य राज्य पंजाब के भाखड़ा बांध में 493.70 आरएल, पोंग में 414.05 एवं रणजीत सागर बांध में 506.93 तथा मध्यप्रदेश के गांधीसागर में 394.50 आरएल मीटर पानी आ चुका हैं।

हालांकि राजस्थान के उदयपुर, बाडमेर, जालौर आदि जिलों में वर्षा की कमी के कारण कई बांध एवं झीले अभी खाली पड़ी हैं।

error: Content is protected !!