कांग्रेस आराम करेगी तभी देश का भला होगा- सांसद राठौड़

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की कांग्रेस ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पंचायतों के माध्यम से किया हे। वर्षों से पंचायती राज पर कुंडली मार कर बैठने वाली कांग्रेस पार्टी गाँव की मुलभुत सुविधाओं को भी पूरा नही कर पायी हे। राठौड़ ने कहा की सड़क, पानी, बिजली और सामुदायिक भवनों के नाम पर इस कांग्रेस ने पंचायतों में खूब घोटाले किये हैं। राठौड़ ने पंचायत समिति खमनोर के गाँव उथनोल और सालोर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा  की परिवर्तन संसार का नियम हे आपने वर्षों तक पंचायत चुनाव में कांग्रेस को आजमाया हे इस बार ऐसा करे की दिल्ली से लेकर खमनोर तक कांग्रेस सिर्फ आराम करे और कांग्रेस आराम करेगी तभी देश का भला होगा क्यूंकि कांग्रेस के लिए काम और विकास का मतलब ही भ्रष्टाचार हे। सभा को संबोधित करते हुए नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा की क्षेत्र का सही मायने में विकास करवाना हे तो पंचायत चुनावों में भाजपा का परचम फहराना आवश्यक होगा। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद हरिओम सिंह राठौड़ और नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने प्रातः साढ़े दस बजे से खमनोर पंचायत के गाँव उथनोल से दौरा शुरू किया। मणीयाणा,सालोर, पाखण्ड, बिजनोल, उथरडा, बामणहेडा, गाँव गुड़ा, कोहिवाड़ा, भैंसा कमेड, उसरवास, सायों का खेड़ा, सिसोदा, कुठवा सहित करीब पंद्रह गाँव में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जमसम्पर्क किया। सांसद और विधायक का इस दौरान कई जगह स्वागत सत्कार किया गया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती टीना खटीक, पंचायत समिति वार्ड 13 के प्रत्याशी  अशोक वैष्णव भी साथ थे।

error: Content is protected !!