शिक्षा के साथ देशभक्ति और सेवा का संस्कार भी आवश्यक

25 जनवरी को शहीदों को श्रद्धाजंलि
सी बी ए स्कूल के चार सो छात्र करेंगे स्केटिंग रोड शो
rajsamand samachar 01राजसमन्द। विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास भी आवश्यक हे। देश का सही मायने में विकास करना हे तो विद्यार्थियों को शैक्षणिक माहौल के साथ देशभक्ति, सामजिक सरोकार और सेवा का संस्कार देना भी आवश्यक हे। क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के निदेशक शिवहरि शर्मा और प्रशासिका शीतल गुर्जर ने वृन्दावन वाटिका में प्रातः साढ़े ग्यारह बजे आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए ही गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर विंग्स ऑन व्हील्स शहीदों को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया की स्कूल के करीब चार सौ प्रशिक्षित विद्यार्थी 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे कांकरोली के विवेकानंद चौराहे से स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही शहीदों को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे इसके बाद ये सभी चार सौ विद्यार्थी स्केटिंग करते हुए विवेकानन्द चौराहा, मुखर्जी चौराहा, जे के मोड़, शास्त्री मार्केट, चौपाटी, बस स्टेण्ड, जल चक्की, सलुस रोड के सामने से होते हुए पुरानी कलेक्ट्री पहुंचेंगे। शर्मा ने बताया की शो के दौरान विभिन्न चौराहों पर शहीदों के चित्र और प्रतिक चिन्हों के समक्ष देश भक्ति की धुनों पर स्केट्स पर स्टंट करते हुए दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न रंगों के गुब्बारे भी आकाश में छोड़े जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान ही एन सी सी के तीनो विंग एयर व आर्मी के अधिकारियो द्वारा व्रिथ लेइंग की प्रक्रिया भी की जायेगी। प्रेस वार्ता में शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का समापन संगीतमय देशभक्ति गीतों के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर व एस पी सहित समस्त विद्यार्थी, अभिभावक एंव गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!