चित्तौड़गढ: जिला स्तरीय समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया

20150126_092129चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह  सोमवार को यहंा इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षाेल्लास  एवं पूर्ण उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। मौसम में ठिठुरन होने के बावजूद विद्यालयी छात्र छात्राओं की अनुषासित परेड एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आकर्षक बेण्डवादन ने स्टेडियम के वातावरण को देषभक्ति की भावना से गुंजायमान कर दिया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि  प्रदेष की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर भैरू गिरि ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेष चंद्र ने  माननीय राज्यपाल के संदेष का वाचन किया।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहंा चित्तौड़गढ समूचे विष्व में प्राचीनकाल से शक्ति,भक्ति, त्याग व राष्ट्र की गौरव नगरी के रूप में सुविख्यात रहा है वहीं आधुनिककाल में जिला औद्योगिक विकास, परमाणु उर्जा सयंत्र, विष्व विरासत ऐतिहासिक दुर्ग, श्री सांवलियाजी मंदिर एवं सीतामाता व बस्सी अभ्यारण्य के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिले के विकास के लिए कटिबद्ध है। जहंा विरासत सरंक्षण की दृष्टि से भक्त रैदास का पेनोरमा बनाना प्रस्तावित है वहीं उर्जा क्षेत्र में पावर ग्रिड कारपोरेषन की विषाल ग्रिड की स्थापना जिले में प्रस्तावित है । इसके अलावा आधारभूत सरंचनाओं के विकास के अनेक कार्य  भी प्रगतिरत है।
मुख्य अतिथि श्रीमती भदेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों, सैनानियों एवं सहयोगियों को षत-षत नमन किया। उन आदर्ष भावनाओं एवं विचारधाराओं को स्मरण करने एवं संकल्प लेने का अवसर है जिनके लिए हमारे महापुरूषों, मनीषियों एवं पूवजों ने जीवन पर्यन्त स्वप्न देखे एवं संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र के उन रचनाकारों एवं पुरोधाओं का सम्मान देने का जिन्हांेने भारत की सामाजिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक विविधताओं को एकसूत्र में पिरोकर इसे दुनिया का सबसे बडा गणतंत्र बनाया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, आजादी के दीवाने षहीद भगतसिंह, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर इत्यादि को श्रृद्धान्जलि, पुष्पान्जलि एवं शब्दान्जलि अर्पित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है जिन्होंने अपने सर्वस्व की तिलांजलि देकर राष्ट्र के लिए अपना तन,मन,धन लगा दिया।
उन्हांेने कहा कि हमारा गणतंत्र मौलिक अधिकारों के साथ साथ नागरिक के रूप में अनेक दायित्वों एवं कर्तव्यों के लिए हमे आबद्ध भी करता है। उन्होंने कहा कि इसमें विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका जैसे संवेैधानिक आधार स्तम्भों के साथ साथ प्रेस मीडिया व नागरिकों को भी  सक्रियता से  अपना दायित्व निभाना होगा। स्वच्छ भारत अभियान, जन धन योजना,मेक इन इंडिया एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जैेसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नागरिक के रूप में इन प्रतिबद्धताओं का स्मरण कराते है जो हमारे गणतंत्र के रचनाकारों ने हमारे लिए तय किये थे।
बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि हमारा विजन राज्य की जनता के दुख दर्द को जानने, समझने तथा उसे दूर करने को प्राथमिकता देना है। उन्हंोने कहा कि सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य, षिक्षा एवं सेवा क्षेत्रो में वृहद स्तर पर सार्वजनिक व निजी निवेष को बढ़ावा देकर सन् 2020 तक राजस्थान को शक्तिषाली, विकसित व समृद्ध राज्य बनाना हमारा संकल्प है। हमे बाल विवाह, दहेज प्रथा व भु्रण हत्या जैसे कलंक मिटाने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भामाषाह योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं महिला सषक्तिकरण की अनेक योजनाएं आरंभ कर लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्षित की है। इन उद्देष्यों की प्राप्ति में जन भागीदारी की सर्वाेच्च आवष्यकता है।
समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले 56 प्रतिभाओं को  मुख्य अतिथि श्रीमती भदेल ने प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमाण्डर के नेतृत्व में सैनिक स्कूल घुडसवार,एम.बी.सी., राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड, सैनिक स्कूल आर्मी टु्रप, ऐअर एवं नेवल ट्रूप, शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत रा0उ0मा0वि0 एन.सी.सी.व विद्यार्थी, पुलिस केडेट, सेन्ट पाल, स्काउट टू्रप, रा0बा0उ0मा0वि0 शहर व स्टेषन, गाईड टू्रप, विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय, पुलिस बैण्ड, सैनिक स्कूल बैण्ड व सेन्टपॉल स्कूल बेैण्ड के दलों ने मार्च पास्ट किया।
समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन, आलोक सेैकेन्ड्री स्कूल सूरज पोल भारतीयम 350 छात्र/छात्राएं, सेन्ट पॉल स्कूल ने बैण्ड फार्मेषन, मेवाड़ युनिर्वसिटी ने हम है इण्डिया, विद्या निकेतन बालक विद्यालय ने सूर्य नमस्कार, सैनिक स्कूल ने एरोविक, रा0बा0उ0मा0वि0 स्टेषन की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य व सैनिक स्कूल द्वारा घुड़ सवारी एवं अष्व दौड़ इत्यादि  मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। नगरीय क्षेत्र के लगभग 1500 विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा व्यायाम, जिम्नास्टिक प्रदर्षन किया । कार्यक्रम में बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत अभियान, कदम मिलाकर चलना होगा, नषामुक्ति, ज्ञानार्पण, बैेण्ड इत्यादि प्रदर्षन किये गये।
इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोषी, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, सभापति सुषील कुमार शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, जिलाप्रमुख सुषीला जीनगर, रतनलाल गाडरी, भगवती झाला, जिला कलक्टर वेद प्रकाष,  जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेष चन्द्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकान्त बालोत, अति0 पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ,सचिव यूआईटी मगनलाल योगी, चित्तौडगढ सहकारी भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेन्ट कर्नल अजय ढिल, आयुक्त नगरपरिषद महावीर सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण सहित विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्रीमती किरण आचार्य व माणिक सोनी  ने किया।
error: Content is protected !!