राजस्थान में बारिश से अब तक 55 की मौत

पिछले आठ दिन से चल रहे बारिश से राजस्थान में अब तक 55 लोगों की मौत हो गई। इनमें राजधानी जयपुर में एक दर्जन लोग शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिले सूखे की स्थिति उबर गए हैं। अब तक एक जिले सीकर में अतिवृष्टि तो 9 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

जल संसाधन विभाग की ओर से जारी 1 जून से लेकर 28 अगस्त तक राज्य में हुई बारिश के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सीकर में अतिवृष्टि हुई है। चूरू, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। सत्रह जिलों में सामान्य बारिश हुई है। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद शामिल हैं। श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, कोटा और जालौर जिले अभी बारिश से तरस रहे हैं। यहां सामान्य से कम बारिश हुई

error: Content is protected !!