प्रताप व्याख्यानमाला में महाराणा प्रताप पर होगी वार्ता

maharana_pratapउदयपुर,  भारत विकास, परिषद प्रताप रविवार को अपराह्न 3 बजे प्रताप व्याख्यानमाला के की कड़ी में महाराणा प्रताप के अज्ञात जीवन प्रसंगों पर वार्ता का आयोजन करेगी। मुख्य वार्ताकार मेवाड़ के इतिहास पर उत्कृष्ट शोधकार्य करने वाले ओमप्रकाश होंगे। वार्ता से पूर्व मेवाड़ गौरव केन्द्र एवं वहां पर मेवाड़ के इतिहास पर स्थापित कला दीर्घा का निःशुल्क अवलोकन करवाया जाएगा। भाविप कार्यकारिणी की बैठक में संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें बताया कि महाराणा प्रताप के जीवन प्रसंगों पर जनता में भारी भ्रांतियां प्रचलित है। वार्ता में उनके जीवन पर प्रामाणिक एतिहासिक वृतांतों के आधार पर प्रकाश डाला जाएगा। व्याख्यान माला में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी मुख्य अतिथि होगी एवं अध्यक्षता पेसेफिक विश्वविद्.यालय के उपकुलपति डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा करेंगे।

डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी

संरक्षक

error: Content is protected !!