कांकरोली में भी अब कम किराए मे चलती है सीटी बसें

7राजसमन्द। अब राजसमंद शहर में विभिन्न स्थानां के लिए कम किराए में नागरिकों की सुविधा के लिए सीटी बसें भी चलने लगी हैं। जिसमें नागरिक यात्रा करना पसन्द करने लगे हैं।
कम किराए में सीटी बसों के संचालन की मांग काफी समय से चल रही थी। जिसे लेकर जिला प्रशासन और निजी बस संचालकां के अलावा परिवहन विभाग ने पहल करते हुए इन सीटी बसों के संचालन के रूट निर्धारित किए। यह बसे 5 रूपये से लेकर अधिकतम 10 रूपये के किराए में ही शहर वासियों को यातायात की सुगमता प्रदान कर रहे हैं। विभिन्न मार्गों की यह बसें जब कांकरोली बस स्टेन्ड पर आती है तो कांकरोली से राजनगर की और जाने वाली इन सीटी बसों में कम किराए में लोग अपना सफर तय करना पसन्द करने लगे हैं। सीटी बसें कृषि मंडी, मुखर्जी चौराहा, जे.के. मोड़, मेन चौपाटी, बस स्टेन्ड, जल चक्की, नगर परिषद, कलालवाटी, सिलावटवाडी से होते हुए फव्वारा चौक राजनगर तक एवं विभिन्न स्थानो के लिए संचालित हो रही हैं।

error: Content is protected !!