योग दिवस पर जन उत्साह रहा चरम पर:किरण माहेश्वरी

स्वस्थ जीवन की नई क्रांति का हुआ सुत्रपात
Yog Day 15जयपुर 21जून 2015 । राजस्थान की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी माहेश्वरी ने राजस्थान की जनता को योग दिवस पर ऐतिहासिक उत्साह के साथ भागीदारी करने पर बधाई दी है।
किरण नें आज मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ जयपुर में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया। किरण नें कहा कि अपार जन उत्साह योग दिवस कार्यक्रमों की कांग्रेस द्वारा की गई आलोचनाओं का सटीक उत्तर है। योग दिवस की अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता और व्यापक जन भागीदारी नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक नेताओं की अग्रिम पंक्ति में स्थापित कर दिया है।
प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी नें बताया कि किरण माहेश्वरी में बाबा रामदेव के सानिध्य में योग का प्रशिक्षण लिया और वे नियमित रुप से योग का अभ्यास करती है। प्रथम योग दिवस एक अविस्मरणीय दिन बन गया है।
किरण नें कहा कि योग दिवस पर स्वस्थ जीवन; रोग मुक्त जीवन की एक नई क्रांति का सुत्रपात हुआ है। इससे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। योग को हम अपनी जीवन चर्या का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ रहें।

error: Content is protected !!