लालन मनोरथ की सुरक्षा का बनाया पुलिस ने चक्रव्यूह

सूरजपोल थाने पर पुलिस और मनोरथ समिति की बैठक में कई अहम निर्णय
udaipurउदयपुर में 14 – 15 जुलाई को आयोजित लालन मनोरथ के भव्य आयोजन को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज , उप अधीक्षक पूर्व माधुरी वर्मा सूरजपोल थानाधिकारी जितेंद्र कुमार आंचलिया ने गुरुवार को सूरजपोल ठाणे पर मनोरथ समिति के पदाधिकारियों से अहम बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहन मंथन किया
नवनीत प्रिया मनोरथ समिति के सह सयोजक कन्नू भाई पारीख ने बताया की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज ने कहा की मनोरथ के दो दिवसीय आयोजन के तहत चक्रव्यूह की तरह सुरक्षा के चौतरफे पुलिस विभाग करेगा ,
मनोरथ में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के आने की संभावनाओं को देखते हुए पुरे मंदिर परिसर और मंदिर से जुड़े मार्गों को नो व्हीकल जॉन घोषित कर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी , मंदिर में मनोरथ के समय भगदड़ न हो इसके लिए दर्शनार्थियों को जगह जगह बेरिकेटिंग लगा उन्हें धीरे धीरे आगे बढ़ाया जाएगा , सुरक्षा के लिए जरूरत के अनुसार सिपाहियों को तैनात किये जाएगे और पुरे परिसर और मार्गों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में एक अलग से चौकी स्थापित कर वाहन एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी , भारद्वाज ने पदाधिकारियों को दिशा निर्देश में कहा की मंदिर परिसर में आँगन पूरी तरह सूखा हो , और बिजली के तार व्यवस्थित रूप से लगे हुए होने चाहिए , अग्निशमन के लिए पोर्टेबल यंत्र पूरी मात्रा में लगाए जाए , दर्शनार्थियों के निकासी मार्ग के आलावा दो मार्ग अतिरिक्त ऐसे रिजर्व रखे जाएगे जिससे ज्यादा भीड़ होने पर आपातकाल में उन्हें काम में लिया जा सके ,
बैठक में भरद्वाज , माधुरी वर्मा व आंचलियां ने मनोरथ समिति पदाधिकारियों द्वारा लाए गए मंदिर व मंदिर मार्ग के नक़्शे को भी देखा और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए
बैठक में मनोरथ समिति के सह संयोजक धर्मनारायण जोशी , भुवनेश भाई शाह , नवनीत पारीख अंतराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता उदयपुर शाखा के अध्यक्ष जयंतीलाल पारीख , मनोरथ समिति के प्रचार प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली , सुनील पारीख विजय प्रकाश विप्लवी आदि उपस्थित थे

हेमेन्द्र श्रीमाली
मिडिया प्रमुख
प्रभु श्री नवनीत प्रिया मनोरथ समिति
उदयपुर

error: Content is protected !!