छात्र-नौजवानों को मुफ्त मिला जिओनेट का वॉय फॉय इंटरनेट

जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर में हॉट स्पाट पर नौजवानों की भीड़
स्वतंत्रता दिवस तक 30 से ज्यादा शहरों में मुफ्त वॉय-फॉय सुविधा

ridhi sidhi jaipur
ridhi sidhi jaipur
bhati circle - Udaipur
bhati circle – Udaipur
जयपुर, 10 जुलाई। नौजवानों की बल्ले बल्ले है। रिलायंस उद्योग समूह के जिओनेट ने अपने 4 जी नेटवर्क की दक्षता जांचने को टावरों से इंटरनेट तरंगें प्रसारित करने का काम शुरू किया है ताकि उनकी क्षमताओं का ठीक से आंकलन किया जा सके। प्रदेश के कोई 30 से ज्यादा शहरों में इसका प्रसारण है और आगामी दिसंबर तक इस पर कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। छात्र, नौजवान और आम आदमी इस तीव्र गति के इंटरनेट का मजे से लुफ्त उठा रहे हैं।
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र का मामला हो या विश्वविद्यालय परिसर, जल्दी ही छात्रों, नौजवानों और अन्य लोगों को यहां मुफ्त इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध होगी और वह भी तीव्र गति से। जयपुर में तो करीब 25 ऐसे हॉटस्पॉट कोई एक माह से काम कर रहे हैं जहां बड़ी संख्या में नौजवान 4 जी टावर के नीचे खड़े होकर जिओनेट इंटरनेट सेवाओं का फ्री में लाभ उठाते हुए देखे जा सकते हैं। जयपुर में गांधी नगर रेल्वे स्टेशन, रिद्धीसिद्धी चौराहा, मानसरोवर, वैशाली नगर सहित 25 जगहों पर यह भीड़ टावरों के नीचे सवेरे से देर रात तक जमी देखी जा सकती है।
इस फ्री वॉय-फॉय सेवा को अनेक ऐसे केन्द्रों तक भी पहुंचाया जा रहा है जहां लोगों की उपस्थिति अधिक रहती है। जयपुर के आराघ्य गोविन्ददेव जी के मंदिर परिसर, श्री गणेश मंदिर, जवाहर कला केन्द्र, विश्वविद्यालय जैसे स्थानों को जल्दी ही इस सेवा से जोड़ा जा रहा है। राजधनी में मुख्यमंत्री निवास से लेकर स्वास्थ्य भवन तक में कंप्यूटर उपकरण इन दिनों 4 जी वॉय-फॉय पर दौड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इण्डिया सप्ताह के तहत राज्य के अनेक सरकारी कार्यालयों में भी वॉय-फॉय सेवाएं प्रारंभ की गई हैं। जोधपुर नगर निगम पर सांसद गजेनद्र सिंह और राजसमंद कलैक्ट्रेट पर जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के हाथों पिछले सप्ताह ही मुफ्त वॉय-फॉय सेवाओं की शुरूआत हुई है। अब बाकी बड़े निगमों, नगर परिषदों और अन्य सरकारी दफ्तरों को भी वॉय-फॉय सेवाओं से जोड़ने की मांग तेजी से उठ रही है।
डिजिटल इण्डिया के तहत बीएसएनएल ने राजस्थान में अपनी 2 जी और 3 जी सेवाओं को और विस्तार देने तथा 832 और टावर राजस्थान में लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही वे प्रदेश की 9 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को भी हाई स्पीड आप्टिकल फायबर नेटवर्क से जोड़ने की परियोजना पर काम शुरू कर रहे हैं।
जिओनेट ने भी उसी के तहत अपने काम में तेजी कर दी है। अकेले जयपुर में ऐसे 27 और जोधपुर में 18 हॉट स्पाट बने हैं जहां छात्र और नौजवानों को सुबह से शाम तक अपने मोबाइल फोन, टेबलेट या लैपटाप पर 4जी की स्पीड का आनन्द लेते हुए देखा जा सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों का हब कहे जाने वाले कोटा, पर्यटकों के हब उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा हनुमानगढ़ और राजसमंद में भी यही हाल है।
जिओनेट के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 30 से अधिक बड़े शहर और तहसील मुख्यालयों को वॉय फॉय या ब्राड़बैण्ड़ सेवाओं से पहले दौर में जोड़ दिया गया है। आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक कुल 33 में से 30 जिलों में नेटवर्क का प्रथम चरण का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है।
Jagdish Sharma.
Head-Media & communication,
Reliance JioNet.
+91 9610400400

error: Content is protected !!