जिला मुख्यालय पर हो वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र

rajsamandराजसमन्द। जिला मुख्यालय पर प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित किये बगैर वाहनों के चालान बनाना गलत होगा। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने कहा की प्रशासन को जिला मुख्यालय पर भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की अति शीघ्र स्थापना करनी चाहिए। मुख्यालय के सभी दुपहिया और चार पहिया वाहनों को प्रदूषण जांच और प्रमाण पत्र के लिए नाथद्वारा भेजना अव्यवहारिक और खर्चीला सिद्ध होगा। राजसमन्द से नाथद्वारा की दुरी 15 किलोमीटर हे ऐसे में बालिकाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर सिर्फ जांच के लिए धकेलना हानिकारक भी हो सकता हे।

error: Content is protected !!