बच्चों के टीकाकरण के प्रति सजग रहें-धनसिंह रावत

टीकाकरण विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
a1a2a3

माही डेम रोड़ स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़वी पर यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में विधायक धनसिंह रावत संबोधित करते हुए, दूसरे चित्र में बच्चे हाथ उठाकर स्वास्थ्य चेतना का संकल्प लेते हुए, तीसरे चित्र में कार्यशाला में युनीसेफ द्वारा तैयार की गई विशेष कैनोपी का अवलोकन करते हुए विधायक धनसिंह रावत व अन्तिम चित्र में सीएमएचओ को युनीसेफ की प्रतिनिधि अपूर्वा चतुर्वेदी कैनोपी भेंट करते हुए।- दीपक भारत श्रीमाल
माही डेम रोड़ स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़वी पर यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में विधायक धनसिंह रावत संबोधित करते हुए, दूसरे चित्र में बच्चे हाथ उठाकर स्वास्थ्य चेतना का संकल्प लेते हुए, तीसरे चित्र में कार्यशाला में युनीसेफ द्वारा तैयार की गई विशेष कैनोपी का अवलोकन करते हुए विधायक धनसिंह रावत व अन्तिम चित्र में सीएमएचओ को युनीसेफ की प्रतिनिधि अपूर्वा चतुर्वेदी कैनोपी भेंट करते हुए।- दीपक भारत श्रीमाल
बांसवाड़ा। शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं बचपन में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे सस्ता एवं प्रभावी तरीका है अत: स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे समाज में इसके प्रति जागरुकता बढ़ाएं और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करें। रावत गुरुवार को माही डेम रोड़ स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़वी पर यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। रावत ने कहा कि प्रसूति के दौरान सित्तर फीसदी महिलाओं में रक्त अल्पता होती है और जब बात खून देने की आती है तो रिश्तेदार भी मुंह फेरते नजर आते है। ऐसे में हमें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुक रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो समाज और राष्ट्र सशक्त बनेगा। साथ ही राष्ट्र भी समृद्घ बनेगा। इस मौके पर यूनिसेफ की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अपूर्वा चतुर्वेदी ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा और हमारा वजन कितना है, हमारा रक्त ग्रुप क्या है, जैसी छोटी-छोटी जानकारियां रखनी होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हीरालाल ताबियार ने टीके के फायदे बताते हुए कहा कि इससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है उन्होंने नि:शुल्क सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यशाला में पर उपभोक्ता मंच के सदस्य शैलेन्द्र भट्ट ने कहा कि सरकार गरीब के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है और गर्भवती माता की चिंता करते हुए अनेेकों योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले एक दशक में काफी बदलाव आया है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति ओर जागरुक रहने की जरुरत है। कार्यशाला में आरसीएचओ डॉ. मनीषा चौधरी ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनेकों योजनाएं बनी है। टीकाकरण से बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा िकइस पिछड़े और अशिक्षित क्षेत्र में टीकाकरण से होने वाले बुखार से भ्रम की स्थितियां खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेंटावेलन नामक टीका बनवाया है जो बहुत ही शक्तिशाली है और पांच बीमारियों पर काबू पाता है। कार्यशाला में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पंकज, माहीडेम की डॉ. दीपक कटारा, बड़वी सरपंच प्रेमा, यूनिसेफ के जिला कोर्डिनेटर अली अकबर, सामाजिक कार्यकर्ता हकरू मईडा आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बाडमेर से आए अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक दल ने ”भूल न जाना टीकाकरण जरुर करवानाÓÓ जैसे संदेश परक लोकगीतों की प्रस्तुति दी। कार्यशाला में बांसवड़ा के प्रमुख स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि जिसमें वाग्धरा, प्रगति ग्रामीण सेवा संस्थान, सर्वोदय, ग्रामीणजन कल्याण संस्थान, प्रोग्रेस, करुणा फाउण्डेशन आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रावजी मईडा, चिकित्सा विभाग के जेसी इब्राहीम, प्रीती त्रिवेदी, शारदा, अनिता, शंकुतला और अरुणा आदि ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक श्रीमाल ने किया।

टीकाकरण ‘केनोपी मॉडलÓ किया भेंट
कार्यशाला के दौरान विधायक धनसिंह रावत, उपभोक्ता मंच के सदस्य शैलेन्द्र भट्ट आदि ने प्राप्त केनोपी के फोल्डर का विमोचन भी किया। राजस्थान यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण के लिए विशेष रुप से डिजाइन की गई टीकाकरण ”केनोपी मॉडलÓÓ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भेंट किया गया। कार्यशाला स्थल पर इस केनोपी मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया।

error: Content is protected !!