काम के द्वारा विकास के नए सोपान तय करेंगे- सांसद राठौड़

राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की बातों से नही काम के द्वारा विकास के नए सोपान तय करने होंगे। राठौड़ ने केलवा ग्राम पंचायत की आयोजित बैठक में ग्रामवासियों को आह्वान किया की एक जुट और एक साथ मिलकर हर समस्या का निदान किया जा सकता हे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः 11 बजे केलवा ग्राम के प्रतिष्ठित समाजसेवी, व्यवसाइयों और जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों की सांसद राठौड़ के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे केलवा ग्राम के साथ सम्पूर्ण पंचायत के समग्र विकास की रुपरेखा तैयार की गई। बेठक में बिजली, पानी, सड़क निर्माण, सुलभ शौचालय सहित विकास में उपयोगी राज्य एंव केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए तीन तीन सदस्यों वाली सात कमेठीयों का घठन किया गया जो मासिक बेठके करके काम की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की राज्य और केंद्र की अनेक योजनाऍ ऐसी हे जिनकी क्रियान्विति के बाद और किसी मद की आवश्यकता नही होती हे इसके बावजूद विकास कार्यों में धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। इस अवसर पर उपप्रधान भरत पालीवाल, सरपंच रेखा सिंधल, उपसरपंच अम्बालाल पालीवाल, अजय पालीवाल सहित ग्राम के सत्तर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!