अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना ब्यावर सदर नंे कि कार्यवाही में
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार चलायंे जा रहे अवैध शराबीयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना ब्यावर सदर में माह मे चल रहे अभियान के द्वोरान प्राप्त ईत्तला पर उदयपुर रोड़ चुंगी नाका पर सउनि0 लाला राम मय जाप्ते के मुल्जिम हरीसिंह पुत्र घीसांिसह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी देवखेड़ा पुलिस थाना जावजा को उसके पास बिना लाईसेंस एवं परमिट के कट्टे में 60 पव्वे देषी मदिरा, 10 पव्वे अग्रेजी शराब, एवं 10 बोतल बियर के गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 461/15 दिनांक 4.11.2015 धारा 19/54 आबकारी अधि0 मे दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में गत 24 घण्टों में शांतिभंग के आरोप में पुलिस थाना गंज द्वारा 1. फिरोज हुसैन पुत्र बुन्दू हुसैन जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. गली न.1 लक्ष्मी मोहल्ला छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

शान्ति भंग में छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इंसदादी कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पीसांगन में कल दिनांक 3.11.15 केा 1 शंकरलाल पुत्र सुआलाल जाति जाट उम्र 49 साल 2 नैनू पुत्र श्री सुआलाल जाति जाट उम्र 56 साल 3 जगदीश पुत्र सुआलाल जाति जाट उम्र 58 साल निवासीगण कालेसरा थाना पीसांगन को धारा 151 सी आर पी सी में गिरफतार किया गय एवं 4 गजेन्द्र पुत्र देवाराम उम्र 25 साल 5 संगा्रम पुत्र जगदीश उम्र 35 साल 6 पांचू पुत्र जगदीश उम्र 26 साल जातियान जाट निवासीगण रामपुरा डाबला थाना पीसांगन को धारा 151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया

ऑपरेशन मदमस्त में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन मदमस्त मेंपुलिस थाना पीसांगन में 1 पारसमल पुत्र सुकाराम जाति तेली उम्र 45 साल निवासी पीसांगन 2 ओमप्रकाश पुत्र शंकरलाल जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी नाड 3 गुदड पुत्र पुना जी जाति रेगर उम्र 43 साल निवासी रामपुरा डाबला थाना पीसांगन जिला अजमेर राज. केा धारा 510 भादस में गिरफ्तार किया ा

छेडछाड करने व गाली गलौच कर अष्लील हरकते करने का आरोपी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में एकता पुत्री रतन लाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी नया षहर सब्जी मएडी माली मोहल्ला थाना किषनगढ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट नासीर हुसैन एडवोकेट किषनगढ के विरुद्व छेडछाड करने व गाली गलौच कर अष्लील हरकते करने के संबंध मे पेष की जिस पर प्रकरण सं.ख्या 333/15 धारा 354, 354डी 504, 506 भादस मे दर्ज किया गया था जिसमे मुल. नासीर हुसैन पुत्र री मोहम्मद युनूस जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सब्जी मएडी नया ष्षहर किषनगढ जिला अजमेर को आज दिनांक 4.11.15 को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया।

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर में प्रकरण सं0 255/15 धारा 323,341,325,307 भादस में मुल्जिम 1. सुखदेवसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति रावत उम्र 30 साल 2. भरतसिंह पुत्र प्रभुसिंह जाति रावत उम्र 28 साल 3. महेन्द्रसिंह पुत्र भागचन्द जाति रावत उम्र 28 साल निवासीगण गांव खाजपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।थाना पर प्रकरण सं0 14/15 धारा 420,421,424,406 भादस में मुल्जिम क्रिरपालसिंह पुत्र मदनसिंह शेखावत जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी राजनोता पुलिस थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामिण हाल प्रताप नगर पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर को गिरफ्तार कर किया गया।

मारपीट कर की हत्या
पुलिस थाना सरवाड में परिवादी राजू पुत्र बरदा जाति धाकड निवासी खाण्डरा थाना सरवाड ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेषकि की मेरे पिता बरदा पुत्र धूला जाति धाकड ग्राम खाण्डरा मे दुध डेयरी बीएमसी खाण्डरा मे अध्यक्ष है जिन्है आज सुबह सरकारी जमीन पर गाव खाण्डरा के ही सावरा व अमरा , हगामा खारोल द्वारा कब्जा कर रखा है जिस पर गाव के 20-30 लोगो ने गाव के चौराहे पर इकटठे होकर काफी समझाया कि यह सरकारी भूमि है और यहा बीएमसी डेयरी बुथ बनाना चाहते है जिससे गांव को सुविधा होगी लेकिन नही माने और आवेष मे आकर अमरा पुत्र गोपी खारोल , सांवरा पुत्र गोपी,हगामा पुत्र किषन खारोल ,महावीर पुत्र हगामा खारोल , पोलू पुत्र हगामा , नन्दराम पुत्र अमरा , नन्दकिषोर पुत्र सावरा समस्त जाति खारोल निवासी खाण्डरा ने मेरे पिता जी बरदा पुत्र धूला धाकड पर जान लेवा हमला कर दिया ।मैने छुडाया तो मेरे सिर मे लकडी मारी , मेरे पिता जी बैहोष होकर गिर गये । हम दोनो के सिर मे से खून निकल रहा था जिस पर मेरे भाई भगवान पुत्र हन्सराज धाकड ,रामप्रसाद पुत्र गोपाल धाकड , सुखपाल पुत्र लादू धाकड ने आकर छुडाया व सरवाड अस्पताल लेकर आये जहा से हमे तुरन्त अजमेर जेएलएनएच अजमेर रेफर करदिया । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं.296/15 धारा 323,341,143,307,302 भा.द.सं. मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मिषन मदमस्त मे, 161,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, आदर्षनगर 2,गेगल 3सावर 3,सिविल लाईन 4,सरवाड 1,अलवर गेट 2,अरांई 2,ब्यावर सिटी 3,मदनगंज 3,क्रिष्चनगंज 4,जवाजा 1,गंज 3,नसीराबाद सिटी 1,क्लॉक टावर 1,बोराडा 2,रूपनगढ 1,ब्यावर सदर 3,कुल 40,510 कि कार्यवाही में थाना,बान्दरसिदंरी 2,गेगल 2,जवाजा 2,बोराडा 2, श्रीनगर 2,किषनगढ 1,रूपनगढ 2,कुल 13, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,आदर्षनगर 1, सिविल लाईन 10 ,सरवाड 4,ब्यावर सिटी 5,मदनगंज 2,क्रिंष्चनगंज 4,गंज 3,पीसांगन 3,क्लॉक टावर 4, किषनगढ 2,कुल 38, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिदंरी 3,अलवर गेट 2,रूपनगढ 3,कुल 08,,207 पुलिस एक्ट मे, थाना गेगल 2,सावर 3,अलवरगेट 2,अरांई 2,कुल 09,

षांति भंग मे,53,गिरफ्तार
थाना,पुष्कर 2,मसुदा 26, आदर्षनगर 3,ब्यावर सिटी 3,क्रिंष्चनगंज 4,गंज 1,पीसांगन 6,केकडी 1,नसीराबाद सिटी 1,किषनगढ 4,कुल 53
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबादसिटी 1,,कुल 01

19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना ब्यावर सदर 1, कुल 01

error: Content is protected !!