राजस्थान को राष्ट्रीय आरोग्य निधि से मिले 5.5 करोड

केंद्र सरकार ने राजस्थान को राष्ट्रीय आरोग्य निधि के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पांच करोड़ 51 लाख रुपये की राशि आवंटित की है।

सांसद गोपाल सिंह शेखावत द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उन मरीजों को सरकारी अस्पताल से चिकित्सा कराने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो प्रमुख जानलेवा रोगों से पीड़ित हैं।

error: Content is protected !!