संत सुंदरदास स्मारक बनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

स्मारक के निर्माण हेतु 1.50 हेक्टेयर भूमि का आवंटन
DSC08749DSC08776दौसा, 8 जनवरी। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संत सुंदरदास स्मारक बनाने हेतु भूमि का कब्जा लेने एवं कांसेप्ट प्लान पर विचार-विमर्श हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि जिले में संत संुदरदार स्मारक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 1.50 हेक्टेयर भूमि का आवंटन दौसा में लालसोट बाईपास पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए परिकल्पना तैयार की गई है,जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों के सहमति से इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके पश्चात आवंटित की गई भूमि का माप-तोल कर कब्जा लिया गया।
इस अवसर पर दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा, नगर परिषद के सभापति राजकुमार जायसवाल, प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहारा, जिला कलेक्टर एस.एस पवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, तहसीलदार अरविंद कुमार शर्मा सहित स्मारक से संबंधित सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!