सांसद राठौड़ की छवि ख़राब करने वाले समाचार पत्र की भाजपा ने की निंदा

hari om singh rathour 2राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित सांसद विरोधी खबरों का विरोध एंव खंडन किया हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की दैनिक भास्कर में छपी खबर से साफ़ जाहिर होता हे कि यह कृत्य स्वच्छ छवि वाले लोकप्रिय नेता सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को बदनाम करने और छवि खराब करने की साजिश हे। समाचार पत्र ने जिस तरह से कार्टून और खबरों का संयोजन किया गया हे वह बेबुनियाद और अखबार के संपादक की मनगढ़ंत कहानी का परिणाम हे। संपादक के पास खबरों के तथ्यात्मक प्रमाण और आधार हो तो प्रकाशित करे। ईमानदार और पार्टी के प्रति सदा समर्पित रहने वाले जननेता सांसद राठौड़ हमेशा ही पार्टी लाइन पर चलने वाले नेता रहे हें। लड्ढा ने बताया नगर परिषद् चुनाव में जो कुछ भी हुआ वो धोइंदा क्षेत्र की जनता का सामूहिक निर्णय था और ऐसा क्यों हुआ उसके पीछे छिपे कारणों को जानना चाहिए सांसद राठौड़ का इससे कोई लेनादेना नही हे।
सांसद राठौड़ से राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता रखने वाले लोगो ने इस दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर के साथ मिलकर यह घटिया खेल खेला हे ताकि सांसद राठौड़ को बदनाम किया जा सके लेकिन साँच को आँच नही वाली कहावत चरितार्थ होगी। सांसद राठौड़ खरा सोना हे और खरा सोना ही रहेंगे। भास्कर को खंडन के साथ ही ऐसे लोगों के भी नाम उजागर करने चाहिए जो इस साजिश में शामिल थे।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक,पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, अशोक रांका, जिलामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व प्रधान सुरेश जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना, टी ए सी सदस्य राजकुमार अग्रवाल, पूर्व पार्षद रमेश खींची, हिम्मत कुमावत, भेरूलाल कच्छारा, धीरज पुरोहित, पूर्व महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सविता शर्मा, लता मादरेचा, रत्ना गोस्वामी, प्रदीप खत्री, भेरूलाल नंदवाना, देशबन्धु रांका, देवीलाल प्रजापत, लक्ष्मण सिंह सांखला, जवाहर जाट, लवेश मादरेचा, कन्हैयालाल पाराशर, सुन्दर माली, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष पालीवाल, सत्यदेव सिंह चारण, विनोद जोशी, देवेन्द्र कुमावत, अनिल खटीक, ललित खिंची, जगदीश कुमावत सहित सेंकडो कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा जानबुझ कर सांसद राठौड़ की छवि को धूमिल करने के प्रयास की निंदा की हे।

error: Content is protected !!