सांसद राठौड़ के प्रयासों से कुंभलगढ़ दुर्ग के लिए केंद्र से एक करोड़ पारित

सांसद ने 7 दिसम्बर 2015 को लोकसभा में उठाया था मामला
सुविधाओं और मंदिर निर्माण कार्य पर होगा खर्च

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने विश्व स्तरीय धरोहर स्थल कुंभलगढ़ दुर्ग पर ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं के रखरखाव पर
केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये पारित किये जाने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने 7 दिसंबर 16 को लोकसभा में नियम 377 के तहत कुम्भलगढ़ दुर्ग में पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध कराने की आवश्यकता और ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं का प्रदर्शन प्रदर्शनी के द्वारा किये जाने और दुर्ग के रख रखाव का मामला उठाया था जिसके लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि भारत के विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों में सुरक्षा और उनकी रख रखाव कार्य, कुंभलगढ़ किले सहित वस्तुतः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाते हे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 2013 में कुंभलगढ़ किले को विश्व स्तरीय धरोहर की सूचि में सम्मिलित किया था और वर्तमान में 2015-16 में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपया पारित किया गया हे। जिसमे 29 लाख 88 हजार रूपये बाँध नम्बर 2 पर मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए, 40 लाख 52 हजार छह सौ रूपये बादल महल के समीप रसोईघर पर निर्माण हेतु एंव 28 लाख 10 हजार रूपये 2 चौकीदार क्वाटरों के स्थान पर शौचालय परिसर के निर्माण के लिए खर्च होगा और वर्ष 2016-17 और 2017-18 पार्किंग को गृहित किये गए निजी क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा जो की वर्तमान में हल्ला पोल के समीप हे। यह पार्किंग क्षेत्र अन्य सुविधाओं जैसे टिकिट काउंटर, सोविनियर शॉप, शौचालय आदि के कार्य में लिया जाना प्रस्तावित हे।

error: Content is protected !!