पर्यटन राज्यमंत्री ने किया वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ का विमोचन

rihanजयपुर, 15 फरवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी की वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ का विमोचन पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री माननीय श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर ’दीपा’ के कर-कमलों द्वारा 15 फरवरी, 2016 को ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित ’’57वीं वार्षिक कला प्रदर्षनी’’ में किया गया। अकादमी सचिव श्रीमती सोविला माथुर ने बताया कि पत्रिका का प्रकाषन अकादमी प्रषासक एवं प्रमुख शासन सचिव, कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। श्रीमती माथुर ने बताया कि पत्रिका प्रकाषन का मुख्य उद्देष्य विलुप्त हो रही प्राचीन सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्वन तथा प्रचार-प्रसार के साथ, सिन्धी साहित्यकारों की अप्रकाषित रचनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। पत्रिका सिन्धी साहित्यकारों, सामाजिक सरोकार रखने वाली सिन्धी संस्थाओं, पुस्तकालयों/वाचनालयों, सिन्धी विद्यालयों, प्रबुद्व सिन्धी नागरिकों एवं सिन्धी भाषी पाठकों को निःषुल्क वितरित की जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि पत्रिका के संपादक मण्डल में वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री लक्ष्मण भंभाणी, डा0खेमचन्द गोकलानी, ढोलण राही, डा0कमला गोकलानी एवं हेमन्त जी लखाणी थे।

(सोविला माथुर)
सचिव

error: Content is protected !!