जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी गुरुवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री मेघावी विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण करेंगे
jaisalmer newsजैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चौधरी एक दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी, गुरुवार को जैसलमेर पधार रहें है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चौधरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में पात्र मेघावी विधार्थियों को लेपटॉप का वितरण करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री जैसलमेर से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने बताया कि जिला स्तरीय लेपटॉप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी करेंगंे एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री व समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास उपस्थित रहेंगे।
—000—
वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रिणवा जैसलमेर आएंगे
जैसलमेर, 17 फरवरी/वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार रिणवा एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण व खान राज्य मंत्री श्री रिणवा 18 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 8 बजे रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर पहुचेंगे। खान मंत्री प्रातः 11 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें उसके बाद वे तनोट जायेंगे एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेंगे। वे 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—000—
नाबार्ड द्वारा जैसलमेर जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु वर्ष 2016-17 के लिए रु 2799 करोड़ ऋण का संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन एवं विमोचन:-
जैसलमेर, 17 फरवरी/जिलाधीष कार्यालय जैसलमेर के सभागार में आयोजित बैंकर्स का जिला स्तरीय समन्वय समिति की सभा में जैसलमेर जिले के जिलाधीष विष्वमोहन षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, . आर.के.भंवरायत-मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक एसबीबीजे जैसलमेर, माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर, सभी बैंकर्स व अन्य सरकारी विभागों द्वारा नाबार्ड द्वारा जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के विकास हेतु वर्ष 2016-17 की संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन कर पी.एल.पी. पुस्तिका का विमोचन किया गया।
जिले में कृ्षि गतिविधियों के अंतर्गत फसली ऋण हेतु रु 1600 करोड़ का अनुमान किया गया है, जो कि कुल ऋण का 57.16 प्रतिषत है तथा कृ्षि से संबंद्व गतिविधियों के लिए रु 900 करोड़ का आंकलन किया गया है।
इस प्रकार कृ्षि एवं संबंध कार्यकलापों के तहत कुल रु 2500 करोड़ का आंकलन किया गया है जो कि कुल ऋण का प्रांकलन रु 2799 करोड का 89.32 प्रतिषत है।
जिले में पूंजीगत आस्तियां बढ़ाने के लिए जल संसाधान हेतु रु 23 करोड़, भूमि विकास हेतु रु 25 करोड़, तथा कृ्षि यऩ्त्रीकरण हेतु रु 104 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वृक्षारोपण व बागवानी हेतु रु 318 करोड़ प्रस्तावित किए गए। पषुपालन जिले का महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसके लिए कुल रु 283 करोड़ का संभाव्यता का निर्धारण किया गया है। किसानों के अपने उत्पादन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रयोजनों हेतु स्टोरेज एवं मार्केट यार्ड के लिए कुल रु 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिले में एग्रो फूड एवं प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए रु 31 करोड की ऋण राषि की संभावना व्यक्त की गई है।
लघु, छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के क्षेत्र में विकास की अनन्त संभावनाए है क्योंकि यह क्षेत्र व्यक्तिगत उद्यमिता पर आधारित है। अतः इस क्षेत्र के लिए रु 103 करोड़ की ऋण राषि की संभावनाओं का आकलन किया गया है। भारत सरकार द्वारा षिक्षा ऋण एवं आवासीय ऋण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अतः इन क्षेत्रों में यथा संभंव बढ़ोतरी की गई है।
माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर ने बैंकर्स को सलाह दी कि कृ्षि के निवेष ऋण में वृद्वि करने की अति आवष्यकता है ताकि कृ्षि में स्थायी वृद्वि प्राप्त की जा सके।
सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर ने कहा है कि आरबीआई द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए जारी किए गए नए दिषा निर्देषों के तहत छोटे व मझोले किसानों एवं लघु व छोटे उद्योगों को अधिक ऋण उपलब्ध करने पर विषेष ध्यान देना होगा।
वर्ष 2016-17 के जिले की वार्षिक साख योजना बनाते समय, संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) के आंकलन को आधार बनाकर एवं सभी के संमन्वित प्रयासो के कारण से जिले में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास कर संभाव्यता को प्राप्त किया जा सकता हैं।
—000—
जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी को
जैसलमेर, 17 फरवरी/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तत्वाधान में एक जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपनिदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग जैसलमेर में रखी गई है। सहायक निदेषक राज्य बीमा विषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यषाला में जयपुर एवं संभाग स्तर से वरिष्ठ अतिरिक्त निदेषक भी उपस्थित रहेंगंे।
सहायक निदेषक राजपुरोहित ने जिले के सभ आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यषाला में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर 1 जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करे।

error: Content is protected !!