सतवीर चौधरी को दी नसीहत, कानून को मजाक बनाना बंद करें

noratram loroli
noratram loroli
डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट अॉफ इण्डिया (डीएएसएफआई) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने राजस्थान विश्वविधालय अध्यक्ष सतवीर चौधरी के कथित तौर पर लाल बत्ती लगाने के मामले पर कानून को मजाक नहीं बनाने की नसीहत दी.
लोरोली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि राजस्थान विश्वविधालय के अध्यक्ष महोदय को गाडी पर लाल बत्ती चाहिए.सरकार ने जवाब नही दिया तो साहब ने जबरदस्ती लगा ली. सब जानते है कि लाल व नीली बत्ती की अधिकतम बाजार कीमत 500 रूपये है. कोई भी खरीदकर लगा सकता है. चालान भी केवल 100रूपये है जो गरीब आदमी भी भर सकता है. ज्यादा से ज्यादा आपकी बत्ती पुलिस उतार कर साथ ले जा सकती है. मगर आप की तो शान कम हो रही है आप ओर खरीद लेंगे.
मगर सवाल यह उठता है कि जिन समर्थकों की बात आप कह रहे है .उन्हें आप यह सीख दे रहे है क्या ? कि अगर आप अध्यक्ष है आपके पास ताकत है तो जब चाहे कानून का मजाक उडा सकते है.
अगर आप संघर्ष करके कानून के दायरे में लगाते तो शायद हम भी आपका साथ देते. ताकत के बल पर कानून को मजाक बनाना बंद करो . सच्चे समर्थक आपके तभी खुश होंगे.

error: Content is protected !!